Ind vs Aus: गाबा में सिराज पर दर्शकों ने फिर किया कमेंट, भारतीय गेंदबाज को कहे अपशब्द
ब्रिस्बेन (एएनआई)। तीसरे टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करने के बाद, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शुरुआती दिन में गाबा के प्रशंसकों के एक समूह द्वारा अपशब्द कहे गए। इससे पहले सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी सिराज पर नस्लीय कमेंट किया गया था तब बीसीसीआई ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। गाबा में फिर से वही घटना दोहराई गई। इस बार ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने अपशब्द बोले।
गाबा में सिराज को बोले गए अपशब्द
ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के अनुसार, सिराज शुक्रवार को फिर से दर्शकों के निशाने पर रहे। सिराज एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नहीं थे, जिन्हें कंगारु फैंस द्वारा गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा। इस बार स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को भी दर्शकों ने अपशब्द कहे। ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने केट नाम के एक फैंस के बयान का हवाला देते हुए लिखा, 'मेरे पीछे वाले लोग वाशिंगटन और सिराज दोनों पर चिल्ला रहे थे। वे इन्हें अपशब्द बोल रहे थे। जाहिर है यह टिप्पणी सिडनी कांड को देखकर की गई है।'
सिडनी में रेसिज्म का हुए थे शिकार
बता दें ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का भारतीय खिलाड़ियों के प्रति गलत व्यवहार सिडनी से शुरु हुआ था। जहां बुमराह और सिराज को निशाना बनाया गया था। तब इन पर रेसिज्म कमेंट किए गए थे। जिसकी शिकायत पर कुछ दर्शकों को मैदान से बाहर ले जाया गया था। हालांकि इस घटना की सभी ने निंदा की थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने इसे गलत बताया था जबकि डेविड वार्नर ने पर्सनली सिराज और भारतीय टीम से माफी मांगी थी।