Ind vs Aus Gabba Test: विकेट पर पड़ी दरार का फायदा उठाएंगे लायन, भारतीय बल्लेबाज हो जाएं सावधान
ब्रिस्बेन (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने कहा है कि वह गाबा में चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान ऑफ स्टंप के बाहर दरार का फायदा उठा रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने हिटमैन रोहित शर्मा का शिकार कर टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया है। गाबा में चल रहा टेस्ट लायन का 100 वां टेस्ट मैच है। इस कंगारु गेंदबाज का लक्ष्य इस टेस्ट में 400 विकेट पूरे करने पर है। मैच के दूसरे दिन जब उन्होंने रोहित शर्मा को आउट किया तो उनके खाते में 397 विकेट हो गए।
पिच पर दरारा का उठाया फायदा
रोहित को आउट करने के अपने प्लान के बारे में बात करते हुए लायन ने कहा, 'यह तीसरे दिन के विकेट की तरह था, और ऑफ स्टंप के बाहर पिच पर एक अच्छी दरार है। इसलिए मैं लगातार उसी निशाने पर गेंदबाजी करता रहा। मैं नैचुरली विकेटकीपर पेन के दाएं गल्व्स की तरफ गेंदबाजी करता हूं। जो ऑफ स्टंप के बाहर लगभग एक फुट है, और यह काफी काम आता है।"
अगला शिकार होंगे रिषभ पंत
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद लायन ने कहा कि उस लाइन पर दरार से मुझे उम्मीद है कि मैं इससे कुछ हासिल कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने रोहित को अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद डालने की कोशिश की। अब उनका अगला निशाना रिषभ पंत हैं। कंगारु गेंदबाज ने कहा, "रिषभ हमेशा मेरी गेंद पर बड़ी हिट लगाने की कोशिश करता है, इसलिए मैं उसके खिलाफ गेंदबाजी करना चाहता हूं। यह हमेशा उसके साथ एक बड़ी लड़ाई है।"