Ind vs Aus Gabba Test Match Report: भारत ने 3 विकेट से जीता गाबा टेस्ट, सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया चौथा टेस्ट टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने मैच के आखिरी दिन 3 विकेट से जीत दर्ज की। कंगारुओं ने मेहमान टीम को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
अर्धशतक लगाकर आउट हुए पुजारा
चौथी पारी में भारत बड़े लक्ष्य के करीब पहुंच सका। इसमें चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान रहा। पुजारा एक छोर पर टिके रहे। कंगारु गेंदबाजों ने पुजारा के शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी की मगर यह बल्लेबाज जमा रहा। कई गेंद पुजारा के सिर और कंधे पर लगी। बीच में फीजियो भी मैदान में आए मगर पुजारा ने हार नहीं मानी। वह अर्धशतक लगाकर आउट हुए। पुजारा का शिकार पैट कमिंस ने किया जिन्होंने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।
9 रन से शतक से चूके गिल
युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल पांचवें दिन 91 रन बनाकर आउट हुए। वह अपने पहले टेस्ट शतक से 9 रन से चूक गए। गिल का शिकार नाथन लायन ने किया। लायन ने गिल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया। अपनी 91 रन की पारी में गिल ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो दिन की शुरुआत में ही 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।