Ind vs Aus : भारत से करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 खिलाड़ी लौटे स्वदेश
नई दिल्ली (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करने की संभावनाओं में एक और झटका लगा है, क्योंकि टीम के ओपनर डेविड वार्नर मंगलवार को शेष टेस्ट श्रृंखला के लिए बाहर हो गए। दिल्ली में दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद लगने के बाद वार्नर की बायीं कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। उन्हें दो ओवर बाद हेलमेट पर चोट लगी, जिसके बाद वह टेस्ट मैच से बाहर हो गए। सलामी बल्लेबाज ठीक होने के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार है। हालाँकि, उनके एकदिवसीय सीरीज के लिए वापसी की उम्मीद है जो टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद शुरु होगी।
बीच दौरे से वापस लौटे कई खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ वार्नर ही नहीं टीम के कई प्लेयर्स बीच दौरे से स्वदेश लौट रहे हैं। कप्तान पैट कमिंस घर के किसी मेंबर के बीमारी होने के चलते ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले से ही जोश हेजलवुड की सेवाओं के बिना है। वैसे तीसरे टेस्ट से पहले दोनों टीमों को लंबा ब्रेक मिला है। वार्नर और कमिंस के अलावा लांस मौरिस, एशटन एगर और अन्य कुछ खिलाड़ी भी वापस अपने घर लौट गए हैं।बाएं हाथ के स्पिनर एशटन एगर जिनको अभी तक इस दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला वो घर जा रहे हैं। वहीं पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले टॉड मर्फी साइड स्ट्रेन की वजह वापस जाने का फैसला कर चुके हैं।
एक तरफ जहां कंगारु टीम के कई प्लेयर्स घर वापसी कर रहे हैं वहीं कुछ जुड़ भी रहे। मिचेल स्टार्क के उंगली की चोट से उबरने के बाद इंदौर में खेलने की उम्मीद है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के भी इंदौर में तीसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह बनाने की उम्मीद है। मिचेल स्वेपसन भी अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए अवकाश लेने के बाद टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वैसे बता दें ऑस्ट्रेलिया टीम के कुछ खिलाड़ियों को घर में घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए रिलीज कर सकता है, किसी भी बदलाव को बुधवार को अंतिम रूप दिया जाएगा।