Ind vs Aus Test: मैच से पहले डरे कंगारु कप्तान, बोले- भारत के पास हैं खतरनाक बल्लेबाज, हर बार सस्ते में नहीं आउट होंगे
मेलबर्न (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को कहा कि भारत जैसा "गर्व" करने वाला क्रिकेट राष्ट्र यहां बॉक्सिंग डे टेस्ट में एडिलेड वाली गलती नहीं करेगा। एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया शनिवार से एमसीजी में शुरू होने वाले बाॅक्सिंड डे टेस्ट में उतरेगी। इस टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ फिर से आसानी से जीत मिल जाएगी, कंगारु कप्तान इससे ताल्लुक नहीं रखते हें।
टीम इंडिया से रहना होगा सावधान
वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कप्तान टिम पेन ने कहा, "हम मानसिक रूप से किसी भी चीज पर ध्यान नहीं दे सकते हैं या जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं। हम जानते हैं कि भारत एक गौरवशाली क्रिकेट देश है, जिनके पास बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं।' अब तक 20 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर चुके पेन ने पिछले साल एशेज को याद किया जब इंग्लैंड ने 1-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज बराबर कर ली थी। पेन कहते हैं, 'हमने इंग्लैंड में देखा कि हम बहुत जल्दी अस्थिर हो सकते हैं। इसलिए संभल कर खेलना होगा।'
भारत के पास खतरनाक खिलाड़ी
कोहली और शमी की अनुपस्थिति में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। इस पर कंगारु खेमे में भी चर्चा है। टिम पेन कहते हैं, 'हम जानते हैं कोहली नहीं खेल रहे लेकिल केएल राहुल या ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी उनके पक्ष में आने की बात कर रहे हैं। ये सभी खतरनाक खिलाड़ी हैं जो सकारात्मक खेल खेलकर खेल को आगे ले जाना चाहते हैं। अगर हमने उन्हें जरा सा मौका दिया तो वो आगे निकल जाएंगे। इसलिए हम पांच दिन की लड़ाई के लिए तैयार हैं।'