भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट शुक्रवार से गाबा में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए कंगारुओं ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। मगर भारत की तरफ से कौन 11 प्लेयर्स मैदान में उतरेंगे। इस पर अभी चर्चा जारी है। आइए जानें क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट 15 जनवरी से गाबा में खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। एक तरफ जहां मजबूत ऑस्ट्रेलिया टीम है तो वहीं उनके सामने चोट से जूझ रही टीम इंडिया होगी। जिसके अहम खिलाड़ी इंजर्ड होकर बाहर हो चुके हैं। अब मेजबानों के सामने जो भारतीय टीम उतरेगी उसमें बड़े नाम गायब होंगे। यह मेहमानों के लिए किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं है।

भारतीय टीम पर सस्पेंस
भारत शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले निर्णायक टेस्ट के लिए अपने सभी खिलाड़ियों की फिटनेस के बाद अंतिम 11 को चुनेगा। भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौर का कहना है कि, वह किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते। वह कल तक इंतजार करेंगे और प्लेइंग इलेवन का चयन मैच से कुछ देर पहले किया जाएगा। बता दें भारत के कई खिलाड़ी इंजर्ड हैं। प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान पेट में खिंचाव हुआ, जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीठ में ऐंठन की शिकायत है। कोच का कहना है कि मेडिकल टीम इनकी जांच कर रही है।
Ind vs Aus 4th Test Ground Record: 33 सालों से हो रहा इंतजार, गाबा में कोई टीम नहीं हरा पाई कंगारुओं को

मेडिकल टीम कर रही लगातार काम
राठौर ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे चिकित्सा कर्मचारी चोटिल खिलाड़ियों के साथ लगे हैं। वे सभी खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं। तो इस वक्त मैं ठीक तरह से टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं। हम उन्हें उतना ही समय देना चाहेंगे जितना हम कर सकते हैं। मुझे लगता है कि कल सुबह आपको अंतिम प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी मिल जाएगी।'

Ind vs Aus 4th Test Pitch Record: गाबा में आज तक नहीं जीती टीम इंडिया, यहां की पिच पर रहता है उछाल

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, मयंक अग्रवाल/रिद्घिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी अौर मोहम्मद सिराज।
Ind vs Aus 4th Test Live streaming: कल से टीम इंडिया खेलेगी ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुछाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टाॅर्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari