Ind vs Aus 4th Test : गिल के शानदार शतक के चलते भारत की वापसी, कोहली क्रीज पर डटे
अहमदाबाद (पीटीआई)। शुभमन गिल के शानदार शतक के चलते भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में वापसी कर ली है। तीसरे दिन के अंत तक भारत ने 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं। तीसरा दिन भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम रहा जिन्होंने लगभग छह घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए 235 गेंदों में 128 रनों की शानदार पारी खेली। गिल ने नाथन लियोन की गेंद पर छक्के के अलावा 12 चौके भी लगाए। बता दें गिल को केएल राहुल से पहले प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और उन्होंने इस सलेक्शन को सही भी साबित किया। मेजबान टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रन से 191 रन पीछे है।
भारत के लिए यहां जीतना जरूरी
सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए सीरीज में 3-1 से जीत की दरकार है। अगर भारत यह मैच हार जाता है और श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला 2-0 से जीत जाता है तो श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा। यदि भारत कंगारुओ के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ खेलता है, और श्रीलंका 2-0 से जीतने में विफल रहता है, तो डब्ल्यूटीसी का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में ओवल में होगा।
अब सभी की निगाहें विराट कोहली (128 गेंदों पर 59 रन) पर होंगी, जो तीसरे दिन अपने दो घंटे से अधिक समय तक क्रीज पर रहने के दौरान आत्मविश्वास से भरे दिखे। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 29वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह नाबाद लौटे। भारतीय टीम मैनेजमेंट शायद पूरे चौथे दिन बल्लेबाजी करने पर विचार कर रहा है और अंतिम दिन स्पिनरों को जल्दी से विकेट निकालने के लिए 150 से अधिक की बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा। जैसे-जैसे एसजी टेस्ट गेंद पुरानी होती जाती है, रन बनाना कठिन होता जाता है और ऑस्ट्रेलिया ने भारत से प्रेरणा ली। 93 ओवर फेंके जाने तक, स्टीव स्मिथ ने दूसरी नई गेंद नहीं ली, जिससे भारत को आसानी से रन नहीं मिले।