Ind vs Aus 3rd Test: पंत के बाद जडेजा का भी होगा स्कैन, दोनों के हाथ में लगी चोट
सिडनी (एएनआई)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया है। मिचेल स्टार्क की एक गेंद जडेजा के बाएं अंगूठे पर लगी थी जिससे वह चोटिल हो गए। जडेजा को अंतिम सेशन में मैदान में नहीं देखा गया। उनकी जगह मयंक अग्रवाल फील्डिंग करने आए।
बीसीसीआई ने दिया अपडेट
BCCI ने जडेजा की चोट के बारे में अपडेट देते हुए लिखा, "रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लगी। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया।" इससे पहले, विकेटकीपर रिषभ पंत को एक स्कैन के लिए ले जाया गया था, जब वह पेसर पैट कमिंस के खिलाफ पुल शॉट से चूकने के बाद बाईं कोहनी में चोटिल हो गए थे। पंत की अनुपस्थिति में साहा भारत के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं। एक घंटे में दो भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है। खासतौर से जडेजा का मैदान में न होना, भारत के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय मजबूत स्थिति में है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं के पास 197 रन की बढ़त हो गई। अभी उनके आठ विकेट बाकी है। अब चौथे दिन मेजबान तेजी से रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहेंगे। अगर ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर खड़ा कर देते हैं तो भारतीय बल्लेबाज दबाव में आ जाएंगे।