Ind vs Aus 3rd T20I Prediction: क्लीनस्वीप करने मैदान में उतरेगी विराट सेना, भारत के जीतने के चांस ज्यादा
नई दिल्ली (एएनआई)। 2020 के अपने अंतिम व्हाइट-बॉल मैच में, जो मंगलवार को खेला जाएगा। विराट कोहली और उनकी टीम के पास सबसे कम प्रारूप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को व्हाइट-वॉश करने का मौका होगा। मेन इन ब्लू ने पहले तीन मैचों की सीरीज के पहले दो टी -20 जीते हैं, और अब टीम सबसे कम प्रारूप में अभी तक पिछले 11 मैचों से अजेय रही है। ऐसे में विराट सेना की नजर आखिरी मैच भी जीतकर सीरीज व्हाॅइटवाॅश करने पर होगा। अगले साल भारत में खेले जाने वाले टी 20 विश्व कप को लेकर टीम इंडिया अभी से तैयार लग रही है।
कोहली सेना ने पार की सभी चुनौती
विराट कोहली ने इस सीरीज में सारी चुनौतियों का सामना किया। जहां पहला मैच पहले बल्लेबाजी करने के बाद जीता गया, वहीं दूसरी जीत तब हुई जब कोहली और उनके लड़कों ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। पहले मैच में, भारत ने 161 के स्कोर का बचाव किया, जबकि दूसरे में, हार्दिक पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी के कारण, टीम ने 195 के विशाल स्कोर का पीछा किया।
पांड्या और नटराजन हैं एक्स फैक्टर
पांड्या अब तक इस दौरे में खूब सफल रहे हैं। एमएस धोनी के जाने के बाद भारत को जिस फिनिशर की तलाश थी, पांड्या उस रोल को बखूबी निभा रहे। वहीं टी नटराजन, जो इस दौरे पर पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने पुरानी और नई गेंद दोनों के साथ सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की है। दूसरे T20I में, सभी भारतीय गेंदबाजों ने रन दिए, लेकिन एक नटराजन थे जिन्होंने दो विकेट भी निकाले और अपने चार ओवर के कोटे में मात्र 20 रन दिए।
अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो मेजबान टीम डेविड वार्नर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के बिना मैदान में उतरी है। एरोन फिंच दूसरे टी 20 आई में नहीं खेले थे। हालांकि वह इंजर्ड है, ऐसे में तीसरे मैच में खेलने में भी अभी संदेह है।मार्कस स्टोइनिस ने वापसी की, लेकिन उन्होंने एक भी गेंद नहीं फेंकी और इससे ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हुआ। मेजबान टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर नजर आता है और एंड्रयू टाय, डैनियल सैम्स और सीन एबॉट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
ऑस्ट्रेलिया टी 20 आई टीम:
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुछाने, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जम्पा।
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।