Ind vs Aus 3rd ODI Playing XI : सीरीज न जाएं हार, इसलिए टीम इंडिया से ये खिलाड़ी जाएगा बाहर, ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विशाखापत्तनम में दूसरे वनडे में 10 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया को बुधवार को चेन्नई में खेले जाने वाले सीरीज के निर्णायक मैच से पहले काफी कुछ सोचना होगा। बची हुई गेंदों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी वनडे हार थी। मुंबई में पहला वनडे पांच विकेट से जीतने के बाद तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। इस बात की संभावना बहुत कम है कि भारत तीसरे वनडे में कोई बड़ा बदलाव करेगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट थोड़ा चेंज कर सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम में अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है। वहीं बल्लेबाजी क्रम में हार्दिक पांड्या को प्रमोशन मिल सकता है और खराब फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी क्रम में नीचे जा सकते हैं।
SKY को दिया जा सकता है नंबर 6
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में गिरावट टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चिंता है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि चौथे नंबर के श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में दाएं हाथ के बल्लेबाज को फिलहाल मौके मिलते रहेंगे। पहले दो वनडे में सूर्या डक आउट हुए। अपने पहले छह एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 40 और नाबाद 30 के एक जोड़े के साथ जाने के लिए पचास से अधिक के दो स्कोर बनाए थे। लेकिन उसके बाद से उनकी फॉर्म गिर गई है। पिछले 10 एकदिवसीय मैचों में 9, 8, 4, 34, 6, 4, 31, 14, 0 और 0 के स्कोर बनाए हैं। उस स्थिति में, भारत हार्दिक पांड्या को नंबर 4 पर और सूर्यकुमार यादव को नंबर 6 पर भेज सकता है। पांड्या ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी गिजरात जाइंट्स के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है और 487 रन बनाए हैं। वनडे में नंबर 6 भी सूर्या की बल्लेबाजी शैली के अनुकूल है। जब कम ओवर होते हैं तो वह अपने सबसे अच्छे फॉर्म में होते हैं।
विराट कोहली के अलावा दूसरे वनडे में अक्षर पटेल ने रन बनाए थे। मगर अक्षर टीम में बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर खेलते हैं। ऐसे में टीम में रवींद्र जडेजा के साथ, अक्षर पटेल को शामिल करने का कोई मतलब नहीं है और भारत एक अतिरिक्त सीमर जोड़ना चाह रहा है। अगर अक्षर को खेलना है, तो भारत को कुलदीप यादव को बाहर करना पड़ सकता है, लेकिन कुलदीप ने कुछ भी गलत नहीं किया है। अब संतुलन बनाए रखने के लिए अक्षर को शार्दुल ठाकुर के लिए रास्ता बनाना पड़ सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज