Ind vs Aus 2nd Test Day 3 Match Report: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ 2 रन की बढ़त और मात्र 4 विकेट बाकी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। दिन के खेल के अंत तक कंगारुओं ने 6 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। इस तरह मेजबानों के पास अभी सिर्फ 2 रन की बढ़त आई। इससे पहले भारत ने मेजबानों को पहला झटका जो बर्न्स के रूप में दिया था जिन्हें उमेश यादव ने 4 रन के स्कोर पर चलता किया था। उसके बाद मार्नस लाबुछाने को अश्विन ने 28 रन पर पवेलियन भेजा। स्टीव स्मिथ भी 8 रन ही बना सके और बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए।
भारत ने पहली पारी में बनाए 326 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा। इस बाॅक्सिंग डे टेस्ट का आज तीसरा दिन है। दिन की शुरुआत में अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए हालांकि रहाणे कल की तरह क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सके और 112 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं जडेजा ने बाद में अपना अर्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 57 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल है। अंत में अश्विन ने 14 रन की छोटी पारी खेली। इस तरह भारत ने अपनी पहली इनिंग में 326 रन बनाए और उन्होंने पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त ले ली थी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रन पर ऑलआउट हो गई। कंगारुओं को जल्दी समेटने में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन का अहम योगदान रहा। बुमराह ने चार विकेट लिए जबकि अश्विन के खाते में तीन विकेट आए। वहीं मोहम्मद सिराज ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका। सबसे ज्यादा 48 रन मार्नस लाबुछाने ने बनाए।