IND vs AUS 2nd t20i Nagpur Weather Report: नागपुर में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया
नागपुर (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच पर बारिश का साया है। भारत के लिए यह मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में इस दिन बारिश का पूर्वानुमान होने से फैंस को मायूसी हाथ लगी है। 45,000 की क्षमता वाले स्टेडियम में मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और मैच आगे नहीं बढ़ने की स्थिति में उन्हें खरीदारों को वापस करना होगा।
बुधवार से बारिश जारी
दोनों टीमें बुधवार दोपहर ऑरेंज सिटी में उतरीं मगर शाम होते ही शहर में जोरदार बारिश हुई। गुरुवार की सुबह भी जल्दी बारिश हुई थी हालांकि बारिश लगभग 10 बजे थम गई है। मगर शहर पर घने बादल छाए हुए हैं। गुरुवार को सूरज न निकलने से मैदान के सूखने की संभावना कम हो गई। सुबह की बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों टीमों को अपना प्रैक्टिस सेशन रद करना पड़ा।
तीन साल बाद यहां हो रहा मैच
पिच की बात करें तो ग्राउंड्समैन ने दोपहर के आसपास कवर को हटा दिया, लेकिन बूंदा बांदी के खतरे के चलते उन्हें जल्द ही वापस रख दिया। वीसीए अधिकारियों के अनुसार, वे सुपर सॉपर चला रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि गुरुवार और शुक्रवार को और बारिश न हो। नागपुर में तीन साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी हो रही है और प्रशंसकों में बहुत उत्साह है।