भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 आज शाम को नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। बुमराह की वापसी तय है। वहीं कुछ आउट ऑफ फाॅर्म खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में भारतीय गेंदबाजी चिंता का विषय बनी है। एशिया कप में भारत की खराब गेंदबाजी की पोल खुल गई थी। सभी को लगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुछ अच्छा होगा मगर पहले ही मैच में भारतीय गेंदबाज 200 प्लस स्कोर डिफेंड नहीं कर पाए। टी 20 विश्व कप के लिए सिर्फ 5 मैच बचे हैं, रोहित शर्मा एंड कंपनी को समाधान की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह, जिन्हें पहले टी 20 में 100% फिट नहीं समझा गया था, के नागपुर में दूसरे मैच के लिए वापस आने की संभावना है। बुमराह के आने से उमेश यादव को बाहर कर दिया जाएगा।

गेंदबाजी यूनिट को करना होगा मजबूत
बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी खराब दिख रही है। केवल अक्षर पटेल ही थे जो गेंद के साथ अच्छे लग रहे थे क्योंकि बाकी सभी ने 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से खर्च किए। लेकिन भारत को बुमराह की जल्द से जल्द वापसी की जरूरत है, न सिर्फ सीरीज बचाने के लिए बल्कि कमजोर गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए भी। बुमराह को जितने अधिक मैच मिलेंगे, उन्हें 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली भिड़ंत से पहले अपनी लय वापस लाने में मदद मिलेगी।

पंत हो सकते हैं शामिल
जहां तक ​​अन्य विकल्पों की बात है, भारत को दिनेश कार्तिक पर फैसला लेना है। उनके पास जो सीमित विकल्प हैं, उनका बहुत अधिक परिणाम नहीं निकला है और ऋषभ पंत की स्टंप्स के पीछे अनुपस्थिति भी आहत कर रही है। पंत भले ही फिलहाल टी20 में शानदार फॉर्म में नहीं हैं लेकिन स्टंप के पीछे तेज है। पंत की वापसी के साथ, हार्दिक और अक्षर फिनिशर के रूप में दो अच्छे विकल्प हो सकते हैं। भारत को युजवेंद्र चहल को भी ब्रेक देने की जरूरत है। पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari