Ind vs Aus 2nd ODI Pitch Report: सिडनी में 4 सालों से नहीं जीती है इंडिया, कोहली यहां हमेशा हारे
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ दौरे की शुरुआत करने का टीम इंडिया का सपना टूट गया। पहले वनडे में भारत को कंगारुओं से 66 रनों से करारी शिकस्त मिली। अब दूसरी जंग रविवार को सिडनी में ही होगी। यह मैदान भारत के लिए पहले से ही अनलकी रहा है। पिछले 40 सालों से टीम इंडिया यहां वनडे खेल रही है मगर जीत मिली सिर्फ दो बार। ऐसे में तीसरी जीत के लिए कितना और इंतजार करना पड़ेगा। यह तो वक्त बताएगा मगर विराट के पास रविवार को रिकाॅर्ड बनाने का बेहतरीन मौका होगा।
विराट का अभी तक नहीं खुला खाता
कप्तान विराट कोहली का सिडनी में अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है। कोहली ने यहां पिछले साल एक मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें भारत को 34 रनों से हार मिली थी। इस बार उन्हें फिर से सिडनी में हार का मुंह देखना पड़ा। यानी विराट ने यहां दो वनडे खेले और दोनो बार हारकर ही लौटे। ऐसे में अब वह रविवार को मैच जीत जाते हैं तो अपने नाम एक जीत दर्ज करवा लेंगे।
चार साल पहले मिली थी आखिरी जीत
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत को आखिरी जीत चार साल पहले मिली थी। टीम इंडिया ने साल 2016 में दूसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में जीता। इस मैच में भी टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। भारत ने तब कंगारुओं को 6 विकेट से मात दी थी। उस मुकाबले में मनीष पांडे ने शानदार शतक लगाया था और भारत को जीत दिलाई। सिडनी में भारत को पहली जीत 2008 में मिली। उस वक्त टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। माही ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के हीरो सचिन तेंदुलकर रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी।
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 18 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ दो में उन्हें जीत मिली और 15 मैच हार गए जबकि एक बेनतीजा रहा। भारतीय टीम ने यहां पहली बार 1980 में वनडे खेला था। उसके बाद करीब 28 साल तक उन्हें यहां जीत नहीं मिली। इस दौरान वह लगातार 11 मैच यहां हारे।
कैसा है यहां की पिच
एससीजी की पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी मददगार होगी। नई गेंद से पेसर्स को काफी सहायता मिलेगी। हालांकि बल्लेबाजों को बड़े शाॅट खेलने से पहले क्रीज पर जमना होगा। एससीजी में औसत पहली पारी स्कोर 222 है जबकि दूसरी पारी में यह 187 है। यहां खेले गए कुल 158 एकदिवसीय मैचों में, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 89 मैच जीते हैं जबकि टीमों ने 62 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की।