Ind vs Aus 2nd ODI LIVE Match report: ऑस्ट्रेलिया ने 51 रनों से जीता मैच, लगातार दो मैच हारी टीम इंडिया
Updated Date: Sun, 29 Nov 2020 05:23 PM (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज सिडनी में खेला गया। ये मुकाबला मेजबान कंगारुओं के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 389 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा 104 रन स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकले। इसके अलावा वार्नर ने 83, फिंच ने 60, मैक्सवेल ने 63 और लाबुछाने ने 70 रन बनाए।जवाब में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 89 रन कोहली के बल्ले से निकले। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
HIGHLIGHT
- Ind vs Aus दूसरा वनडे समाप्त
- आॅस्ट्रेलिया ने 51 रनों से जीता मैच
- सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनार्इ
- 11 रन से शतक से चूके कोहली
- तीसरा मुकाबला खेला जाएगा कैनबरा में
51 रन से हारी टीम इंडिया
सिडनी में खेला गया दूसरा वनडे भी टीम इंडिया के हाथ से निकल गया। कंगारुओं ने यह मैच 51 रन से जीता। इसी के साथ सीरीज में उन्होंने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत की तरफ से विराट कोहली (89) और केएल राहुल (76) ने बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका।
45 आेवर खत्म, भारत का स्कोर 303/5
भारत की पारी के 45 ओवर खत्म हो गए हैं। भारत ने 5 विकेट खोकर अब तक 303 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर रवींद्र जडेजा (9) और हार्दिक पांड्या (26) मौजूद हैं।
35 आेवर खत्म, भारत का स्कोर 225/4
भारत की पारी के 35 ओवर खत्म हो गए हैं। भारत ने 4 विकेट खोकर अब तक 225 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर केएल राहुल (37) और हार्दिक पांड्या (1) मौजूद हैं।
विराट कोहली 89 रन बनाकर अाउट
भारत का चौथा विकेट गिर गया है। विराट कोहली 89 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान कोहली का शिकार जोश हेजलवुड ने लिया।
भारत का तीसरा विकेट गिरा
भारत का तीसरा विकेट गिर गया है। श्रेयस अय्यर 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अय्यर का शिकार हेनरिक्स ने किया, जिन्होंने स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया।
20 आेवर खत्म, भारत का स्कोर 126/2
भारत की पारी के 20 ओवर खत्म हो गए हैं। टीम ने दो विकेट खोकर अब तक 126 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर विराट कोहली (34) और श्रेयस अय्यर (30) मौजूद हैं।
15 आेवर खत्म, भारत का स्कोर 98/2
भारत की पारी के 15 ओवर खत्म हो गए हैं। टीम ने दो विकेट खोकर अब तक 98 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर विराट कोहली (22) और श्रेयस अय्यर (16) मौजूद हैं।
भारत के दोनों आेपनर्स लौटे पवेलियन
भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। पहले शिखर धवन चलते बने, जो 30 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मयंक अग्रवाल भी विकेटकीपर के हाथों कैच थमा बैठे। मयंक ने 28 रन बनाए। इस समय क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।
भारत की सधी शुरुआत, 5 अोवर बाद स्कोर 37/0
ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सधी शुरुआत की है। ओपनर्स मयंक अग्रवाल और शिखर धवन मैदान में उतरे हैं। 5 ओवर बाद भारत ने बिना विकेट खोए 37 रन बना लिए। इस समय क्रीज पर मयंक (17) और धवन (20) मौजूद हैं।
भारत को मिला 390 रन का लक्ष्य
भारत को जीत के लिए 390 रन का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 389 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा 104 रन स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकले। इसके अलावा वार्नर ने 83, फिंच ने 60, मैक्सवेल ने 63 और लाबुछाने ने 70 रन बनाए। भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई। सबसे महंगे नवदीप सैनी रहे जिन्होंने 7 ओवर में 70 रन दिए।
40 आेवर खत्म, आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 275/2
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40 ओवर खत्म हो गए हैं। टीम ने दो विकेट खोकर अब तक 275 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ (88) और मार्नस लाबुछाने (38) मौजूद हैं।
30 आेवर खत्म, आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 187/2
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की है। कंगारुओं की पारी के 30 ओवर खत्म हो गए हैं। टीम ने दो विकेट खोकर अब तक 187 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ (33) और मार्नस लाबुछाने (7) मौजूद हैं।
आॅस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत देने के बाद दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं। फिंच के बाद डेविड वार्नर भी पवेलियन लौटे। वार्नर 83 रन पर आउट हुए। उन्हें श्रेयस अय्यर ने रन आउट किया।
आॅस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया है। एरोन फिंच 60 रन बनाकर आउट हुए। फिंच का शिकार मोहम्मद शमी ने किया।
16 आेवर खत्म, आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 101/0
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की है। कंगारुओं की पारी के 16 ओवर खत्म हो गए हैं। टीम ने बिना विकेट खोए अब तक 101 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर डेविड वार्नर (59) और एरोन फिंच (38) मौजूद हैं।
10 आेवर खत्म, आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 59/0
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं। कंगारुओं ने बिना विकेट खोए अब तक 59 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर डेविड वार्नर (39) और एरोन फिंच (17) मौजूद हैं।
5 आेवर खत्म, आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 27/0
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 5 ओवर खत्म हो गए हैं। कंगारुओं ने बिना विकेट खोए अब तक 26 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर डेविड वार्नर (18) और एरोन फिंच (7) मौजूद हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।
आॅस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुछाने, मार्कस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टाॅर्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।
चार साल पहले मिली थी आखिरी जीत
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत को आखिरी जीत चार साल पहले मिली थी। टीम इंडिया ने साल 2016 में दूसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में जीता। इस मैच में भी टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। भारत ने तब कंगारुओं को 6 विकेट से मात दी थी। उस मुकाबले में मनीष पांडे ने शानदार शतक लगाया था और भारत को जीत दिलाई। सिडनी में भारत को पहली जीत 2008 में मिली। उस वक्त टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। माही ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के हीरो सचिन तेंदुलकर रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी।