भारत ने आॅस्ट्रेलिया में जब पहला टी-20 मैच खेला, तब कोहली टीम में भी नहीं थे
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच तो और ज्यादा खास है। बतौर कप्तान इस फाॅर्मेट में विराट पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे। ऐसे में उनके ऊपर जीत के साथ शुरुआत करने का थोड़ा दबाव होगा। भारतीय टीम पहली बार साल 2008 में यहां टी-20 मैच खेलने आई थी। उस वक्त तो कोहली भारतीय टीम में भी नहीं थे। तब टीम की कमान युवा एमएस धोनी के हाथों में थी।
क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विराट ने अपने टी-20 करियर की शुरुआत 2010 में की थी। जिंबाब्वे के खिलाफ एक टी-20 सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था। हालांकि इसके दो साल पहले विराट भारत की वनडे टीम में आ चुके थे मगर इस छोटे फाॅर्मेट में आने में उनको दो साल लग गए। यही वजह है 2008 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट टीम इंडिया में नहीं थे। खैर अब समय बदल गया मौजूदा टीम में जहां एमएस धोनी गायब हैं तो टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में है।
पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाला बल्लेबाज ये भारतीय हैऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर 5वीं गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देता है ये भारतीय खिलाड़ी