आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला टीम में है कि नहीं, जान तो लो
कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को करीब दो महीने लंबे दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई। भारत को यहां तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है और दौरे की शुरुआत 21 नवंबर को होने वाले पहले टी-20 के साथ होगी। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को अगर जीतना है तो हर क्षेत्र में बेहतर खेल दिखाना होगा। बल्लेबाजी की बात करें तो इस समय रोहित और विराट जबरदस्त फाॅर्म में हैं। वहीं टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने हाल ही में खत्म हुई विंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में शानदार पारी खेल अपनी फाॅर्म वापसी के संकेत दे दिए।
इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों को भी ऑस्ट्रेलिया में जलवा दिखाना होगा। खासतौर से तेज गेंदबाजों को वहां की बाउंसी पिचों का फायदा उठाना होगा। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक सबसे ज्यादा 10 विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाए हैं। बुमराह इस दौरे में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। इस बात को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर डेमेन फ्लेमिंग भी जानते हैं। डेमेन ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी माॅर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में कहा, 'बुमराह इस दौरे पर एक्स फैक्टर साबित होंगे। उन्होंने छह टेस्ट मैचों में 28 विकेट चटकाए हैं। मैंने उन्हें आईपीएल में खेलते देखा है। उनका बाॅलिंग एक्शन डिफरेंट और जिस तरह वो भागकर गेंद फेंकते हैं बतौर बल्लेबाज आपको गेंद पढ़ने में दिक्कत आ सकती है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया में उन्हें पेस और बाउंस दोनों मिलेगा। साथ ही याॅर्कर उनका अचूक हथियार है।'