ये है आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाला कप्तान, जिसका टीम में नहीं नाम
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज कल से हो रहा। ब्रिसबेन के गाबा में दोनों टीमें पहला टी-20 मैच खेलने उतरेंगी। बतौर कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मैच होगा। ऐसे में विराट कंगारुओं को उनके घर में मात दे पाएंगे या नहीं यह तो वक्त बताएगा। इससे पहले जब-जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 खेलने गई तो भारतीय टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। धोनी की कप्तानी में भारत का ऑस्ट्रेलिया में टी-20 रिकाॅर्ड काफी बेहतर है।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अभी तक कुल तीन टी-20 सीरीज खेली हैं जिसमें एक सीरीज भारत ने जीती, एक ऑस्ट्रेलिया ने तो एक ड्रॉ रही। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 2007 में भारत एक मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया गया था जो कंगारुओं के नाम रहा। वहीं दूसरी सीरीज 2012 में खेली जोकि 1-1 से ड्रा रही। वहीं तीसरी सीरीज 2016 में खेली जिसमें भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया। यानी कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को कुल 6 मैचों में 4 में जीत मिली और 2 में हार। और इस जीत के हकदार एमएस धोनी हैं जो फिलहाल भारतीय टीम में नहीं हैं। बता दें धोनी को ऑस्ट्रेलिया के टी-20 सीरीज में मौका नहीं मिला। इसी के साथ कयास लगाए जाने लगे कि माही का टी-20 करियर अब खतरे में पड़ गया।