Ind vs Aus 1st Test : रवींद्र जडेजा पर बॉल टेंपरिंग के आरोप झूठे, सामने आया असली सच
नागपुर (एएनआई)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे। रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान मैदान पर एक ऐसा वाक्या हुआ जिसकी खूब चर्चा हो रही। दरअसल मैच के बीच में मैदान पर जडेजा अपने साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज से कुछ पदार्थ लेते हैं और उसे फिर अपनी उंगली पर लगाते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा और दावा किया जा रहा कि जडेजा ने बॉल टेंपरिंग की।
आखिर क्या है सच
इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि जडेजा ने बॉल के साथ छेड़छाड़ की। मगर अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पूरी घटना की सच्चाई सामने ला दी। मैनेजमेंट ने मैच रेफरी को बताया कि जडेजा ने उंगली पर पेन रिलीफ क्रीम लगाई थी। इसका बॉल टेंपरिंग से कोई लेना-देना नहीं है, सारे आरोप झूठे हैं।
भारत की पकड़ मजबूत
जडेजा ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेकर शानदार वापसी की थी, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर की वापसी गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद विवादों में घिर गई थी। जडेजा के 5/47 के शानदार प्रदर्शन ने भारत को ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेटने में मदद की। रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में, भारतीय बल्लेबाजों ने खबर लिखे जाने तक पांच विकेट खोकर 226 रन बना लिए।