Ind vs Aus 1st T20I Prediction: लय में लौटी टीम इंडिया कंगारुओं को दे सकती है पटखनी, टी-20 में मजबूत
कैनबरा (पीटीआई)। वनडे टीम में गेंदबाजों की कमी के कारण कंगारुओं से मात खा चुकी इंडियन टीम टी-20 में जबरदस्त वापसी कर सकती है। वनडे टीम में काम करने के लिए विराट कोहली के पास काफी कुछ काम है। मगर क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में भारत के पास बैलेंस्ड टीम है।
वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और टी नटराजन की उपस्थिति से गेंदबाजी विभाग को बहुत जरूरी संतुलन प्रदान करता है। वहीं ऑलराउंडर की भूमिका में रवींद्र जडेजा लय में लौट आए।
गेंदबाजी हुई और मजबूत
टी 20 में, कोहली के पास वाशिंगटन सुंदर के रूप में एक अतिरिक्त विकल्प मौजूद है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सकते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या से 3-4 ओवर कराए जा सकते हैं। यॉर्कर विशेषज्ञ नटराजन, जो एकदिवसीय टीम में शामिल थे वह शुक्रवार को टी -20 में भी डेब्यू कर सकते हैं। वनडे में उन्हें एक मैच खेलने को मिला और उसमें उन्होंने प्रभावित किया। SCG के विपरीत, मनूका ओवल सतह स्पिनरों और पेसरों दोनों के लिए मददगार है। यह देखना दिलचस्प होगा कि मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के बीच जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी कौन करता है।
बल्लेबाजी में दिख सकता है दम
बल्लेबाजी की बात करें तो केएल राहुल, जो वनडे में पांचवें नंबर पर बैटिंग कर रहे थे वह टी-20 में धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। इन-फॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में भी ओपनिंग की थी और उम्मीद है वह कंगारुओं के खिलाफ टी-20 में वैसे ही बल्लेबाजी करेंगे जैसे उन्होंने आईपीएल में की थी। कप्तान कोहली एकदिवसीय मैचों में अच्छी लय में दिखे। ऐसे में भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में है।
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन। ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम:
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (वीसी), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मारनस लाबुछाने, ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्टार्क मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जम्पा।