Ind vs Aus 1st T20I LIVE match report: भारत ने 11 रनों से जीता पहला मुकाबला, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
Updated Date: Fri, 04 Dec 2020 05:31 PM (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 आज कैनबरा के मनूका ओवल में खेला गया। वनडे सीरीज में मात खाने के बाद टीम इंडिया टी-20 में भिड़ंत को मैदान में उतरी और पहला मुकाबला ही अपने नाम किया। कैनबरा टी-20 में विराट सेना ने 11 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इनके बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया था। भारत ने केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की उपयोगी पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में कंगारु टीम 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी।
HIGHLIGHT
- Ind vs Aus के बीच पहला टी-20 खत्म
- भारत ने 11 रनों से जीता मुकाबला
- सीरीज में 1-0 की बनार्इ बढ़त
- तीन मैचों की है ये सीरीज
- दूसरा मुकाबला होगा रविवार को
भारत ने 11 रन से हराया आॅस्ट्रेलिया को
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
24 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 46 रन
ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंदों में जीत के लिए 46 रन चाहिए। इस समय क्रीज पर मोइसेस हेनरिक्स और मैथ्यू वेड मौजूद हैं। भारत के पास जीतने का बढ़िया चांस है क्योंकि चार बड़े विकेट गिर गए हैं।
12 आेवर खत्म, आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 84/3
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12 ओवर खत्म हो गए हैं। कंगारुओं ने 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए। इस समय क्रीज पर डार्सी शाॅर्ट (29) और मोइस हेनरिक्स (3) मौजूद हैं।
आॅस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
कंगारुअों को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे। ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया। ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बनाकर आउट हो गए। मैक्सवेल का शिकार टी नटराजन ने किया।
आॅस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट भी गिर गया है। स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ का शिकार भी चहल ने किया। बता दें चहल को जडेजा की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट किया गया है। जडेजा की बल्लेबाजी करते हुए सिर में चोट लग गई थी।
आॅस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया है। खतरनाक दिख रहे कप्तान फिंच 35 रन बनाकर आउट हुए। फिंच का शिकार युजवेंद्र चहल ने किया।
आॅस्ट्रेलिया ने की धमाकेदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है। एरोन फिंच और डार्सी शाॅर्ट ने पहले 5 ओवर में बिना विकेट खोए 45 रन जोड़ लिए। फिंच इस समय 27 रन पर खेल रहे वहीं शाॅर्ट 16 रन पर नाबाद हैं।
भारत ने बनाए 161 रन
भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। भारत को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। राहुल ने जहां शानदार पचासा जड़ा वहीं जडेजा ने अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 44 रन की पारी खेली। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे। कप्तान कोहली 9 रन पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट मोइस हेनरिक्स ने लिए।
भारत का छठा विकेट गिरा
भारत के 6 विकेट गिर गए हैं। छठवां विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा। पांड्या 16 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक का शिकार मोइसिस हेनरिक्स ने किया।
14 आेवर खत्म, भारत का स्कोर 95/5
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। भारत की पारी के 14 ओवर खत्म हो गए और स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन है। इस समय क्रीज पर हार्दिक पांड्या (1) और रवींद्र जडेजा (1) मौजूद हैं।
भारत के 4 विकेट गिरे
भारत के अब तक 4 विकेट गिर चुके हैं। धवन के जाने के बाद कोहली भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन 23 रन पर पवेलियन लौटे। वहीं भारत को चौथा झटका मनीष पांडे के रूप में लगा। मनीष 2 रन बनाकर एडम जाम्पा का शिकार बने।
5 आेवर खत्म, भारत का स्कोर 30/1
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। भारत की पारी के 5 ओवर खत्म हो गए और स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन है। इस समय क्रीज पर केएल राहुल (20) और विराट कोहली (7) मौजूद हैं।
भारत का पहला विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद भारत को शुरुआती झटका भी लगा गया। शिखर धवन के रूप में भारत का पहला विकेट गिर गया। धवन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
आॅस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, भारत को दिया बैटिंग का न्यौता
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया है। भारत की तरफ से टीम में कई बदलाव किए गए। हालांकि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में किसी को भी टीम में जगह नहीं मिली।
भारत प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और टी नटराजन।
आॅस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच, डार्सी शाॅर्ट, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबाॅट, मिचेल स्टाॅर्क, मिचेल स्वीपसन, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।
2012 से हारे सिर्फ एक मैच
साल 2012 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम सिर्फ एक बार टी-20 मैच हारी है, बाकी सभी में जीत हासिल की। पिछले आठ सालों में भारत ने यहां कंगारुओं के खिलाफ 7 टी-20 मैच खेले जिसमें पांच में भारत को जीत मिली, वहीं एक मैच कंगारुओं के नाम रहा जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
कुल 9 मैच खेेल हैं यहां
कंगारुओं के खिलाफ उनके घर पर भारत ने पहला टी-20 मैच 2008 में खेला था जिसमें भारत को करारी हार मिली थी। उसके बाद 2012 में दूसरा मैच खेला जिसमें टीम इंडिया फिर हारी। मगर उसके बाद लगातार चार मैच भारत ने अपने नाम किए। इस बीच भारत को इकलौती हार 2018 में मिली। उसके बाद एक मुकाबला बेनतीजा रहा और आखिरी मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया।