भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुंबई में खेला गया। जिसमें भारत को 5 विकेट से जीत मिली। इस जीत में केएल राहुल का अहम योगदान रहा। राहुल ने 75 रन की मैच विनिंग पारी खेली।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत की आज से हो गई। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला गया। जिसमें भारत को पांच विकेट से जीत मिली। मेजबान टीम को जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टॉप ऑर्डर में गिल के 20 रन को छोड़कर सब फ्लॉप रहे। ईशान 3 रन तो कोहली सिर्फ 4 रन बना पाए वहीं सूर्यकुमार खाता भी नहीं खोल सके। बाद में केएल राहुल एक छोर पर टिके रहे और नाबाद 75 रन बनाकर लौटे और टीम को जीत भी दिलाई।

ऑस्‍ट्रेलिया की ताबड़तोड़ शुरुआत
पहले वनडे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की कमान संभाली। पांड्या ने टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बैटिंग का न्‍यौता दिया। कंगारुओं ने शुरुआत तो ताबड़तोड़ की थी। पहला विकेट पांच रन पर गिरा गया मगर उसके बाद ओपनन मिचेल मार्श ने धुआंधार बैटिंग की। मार्श ने 65 गेंदों में 81 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इस बीच उनका स्‍टीव स्‍मिथ और जोश इंग्‍लिश ने साथ दिया। मगर मध्‍यक्रम को सस्‍ते में समेटने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने जो तेज शुरुआत की थी, उसे अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए।

भारतीय पेसर्स ने की वापसी
ऑस्‍ट्रेलिया को जल्‍दी समेटने में भारतीय पेसर्स का अहम योगदान रहा। मोहम्‍मद सिराज और मोहम्‍मद शमी ने तीन-तीन विकेट झटके। एक वक्‍त कंगारु तेजी से बड़े स्‍कोर की तरफ बढ़ रहे थे मगर मध्‍य क्रम और फिर निचले क्रम के बल्‍लेबाजों को जल्‍दी समेटने के चलते रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने को एक और जडेजा को दो और कुलदीप को एक विकेट मिला।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari