Ind vs AFG T20 World cup 2021 Highlights: भारत ने 66 रन से जीता मैच, अंक तालिका में खोला खाता
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत को आखिर पहली जीत मिल गई। अबूधाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने 66 रन से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया है। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस बार भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने का कोई मौका नहीं गंवाया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 210 रन बनाए। जवाब में अफगान टीम 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारत ने 66 रन से मैच जीत लिया।
रोहित-राहुल की ताबड़तोड़ शुरुआत
भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े। यह टी-20 वर्ल्डकप में भारत की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। रोहित ने 47 गेंदों में 74 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 8 चौके शामिल हैं। वहीं राहुल 48 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने दो छक्के मारे। इसके बाद अंत में पांड्या और पंत ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। पंत 27 तो पांड्या 13 गेंदो में 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसी के साथ भारत ने 20 ओवर में 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। ओपनर मोहम्मद शहजाब जीरो रन पर आउट हो गए वहीं जजई ने सिर्फ 13 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाज आते गए और छोटी पारी खेलकर आउट होते चले गए। कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। आखिर में नबी और करीम के बीच थोड़ी साझेदारी हुई मगर वो टीम की जीत के काम नहीं आई। नबी ने 35 तो करीम ने 42 रन बनाए। इसी के साथ अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने तीन, अश्विन ने दो और बुमराह-जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।