Income Tax Return : अब 10 जनवरी, 2021 तक फाइल कर सकेंगे इंकम टैक्स रिटर्न
नई दिल्ली (पीटीआई)। इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय सीमा 10 दिन और बढ़ा कर सरकार ने 31 दिसंबर से 10 जनवरी, 2021 कर दी है। कंपनियों के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 दिन बढ़ा कर 15 फरवरी, 2021 कर दी गई है। आईटी विभाग ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अब तक 4.54 करोड़ से अधिक कर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। बुधवार को एक बार फिर ट्वीट के जरिए आयकर विभाग ने करदाताओं को नियत तारीख तक अपना आईटीआर दर्ज करने के लिए कहा है। पिछले साल की तुलना की जाए ताे इस समय तक 4.77 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे। बिना लेट फीस के 2018-19 (असेसमेंट ईयर 2019-20) के लिए अंतिम तिथि तक 5.65 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे।
The Due Date is almost here. Do not miss the due date. File your #ITR NOW by visiting https://t.co/EGL31K6szN
Aaj hi file karo!#AY2021 #AajHiFileKaro #FileNow@nsitharamanoffc @Anurag_Office @FinMinIndia @PIB_India pic.twitter.com/l8IyTcK1QC
तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई थी
आयकर विभाग ने 2020-21 के लिए 4.54 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न 29 दिसंबर, 2020 तक दाखिल किए जा चुके हैं। कर विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि 29 दिसंबर, 2020 तक 2.52 करोड़ से अधिक आईटीआर -1 दाखिल किए गए हैं, जो 29 अगस्त, 2019 तक दाखिल किए गए 2.77 करोड़ से कम हैं। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी समयसीमा 31 जुलाई होती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आयकर विभाग ने इसकी तारीख 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं पिछले साल आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 अगस्त, 2019 तक बढ़ाई गई थी।