इरफान खान तो नहीं लेकिन नवाजुद्दीन समेत ये बॉलीवुड सितारे हैं रियल लाइफ के ‘हिंदी मीडियम’
हाल ही रिलीज हुई इरफान खान की मूवी ‘हिंदी मीडियम’ देखकर शायद कुछ लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि क्या इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े बिना जिंदगी में सफल होना पॉसिबल नही है। वैसे बॉलीवुड के इन फेमस एक्टर्स की कहानी सुनने के बाद आपके मन से यह सवाल हमेशा के मिट जाएगा।
अनुपम खेर: पहाड़ी नगर शिमला में 1955 में जन्में अनुपम खेर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक्टिंग की दुनिया के सरताज हैं। अनुपम खेर ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा शिमला के डीएवी स्कूल से हासिल की। भले ही आज यह स्कूल सीबीएसई इंग्लिश मीडियम में बदल चुका है, लेकिन उस दौर में यह हिंदी मीडियम ही था। पढ़ाई के दौरान ही अनुपम को अदाकारी का ऐसा भूत सवार हुआ कि आज वो न सिर्फ अपना फेमस एक्टिंग स्कूल चलाते हैं, बल्कि वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरपर्सन भी रह चुके हैं।
राजपाल यादव: बॉलीवुड में कॉमेडी से लेकर शानदार कैरेक्टर रोल प्ले कर चुके फेमस एक्टर राजपाल यादव यूपी के शाहजहांपुर में पैदा हुए और वहीं बड़े हुए हैं। राजपाल की पूरी स्कूली शिक्षा शाहजहांपुर के सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज से ही हुई। राजपाल ने यहीं पर तमाम थियेटर प्ले किए। इसके बाद उन्होंने यूपी की राजधानी लखनऊ में आकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।