सऊदी अरब में अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को हज के दौरान मची भगदड़ में 453 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 713 लोग घायल हो गए हैं।
हादसे का कारण शैतान को कंकड़ मारने की रस्म के दौरान मची भगदड़ बताया जा रहा है।इस बीच, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जेद्दाह स्थित उनका मिशन मक्का की घटना पर नज़र रखे हुए है। अभी तक किसी भारतीय की मौत की ख़बर नहीं है।हज के दौरान पहले भी ऐसी कुछ घटनाएं हुई हैं।हज के दौरान कुछ अन्य बड़े हादसे2015 ग्रैंड मस्जिद पर क्रेन गिरने से 105 लोगों की मौत2006 कंकड़ फेंकने की रस्म के दौरान भगदड़ में 364 लोगों की मौत1997 आग लगने से 343 हाजियों की मौत, 1500 घायल1994 भगदड़ मचने से 270 लोगों की मौत1990 सुरंग के अंदर भगदड़ मचने से 1426 लोगों की मौत1987 ईरानी समर्थकों के साथ संघर्ष में 400 लोगों की मौत
Posted By: Satyendra Kumar Singh