Real Phulera Village: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली फुलेरा गांव की पंचायत वेब सीरिज एक बार फिर चर्चा में है। जिसको देखकर फैंस इम्प्रेस हो गये लेकिन इस नए सीजन में दिखने वाला फुलेरा गांव वास्तव में कहां है? जिसके हर सीजन की शूटिंग इस गांव में हुई है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Real Phulera Village From Panchayat 3: ओटीटी प्लेटफार्म की पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन 28 मई को स्ट्रीम हुआ। इस फुलेरा गांव का नाम लोगों की जुबान पर अच्छी तरह याद हो गया और हर किसी के अंदर इस सीरीज को देखने का क्रेज मिला। लेकिन क्या आप इसकी शूटिंग लोकेशन को जानते हैं? कि पंचायत 3 की शूटिंग मध्यप्रदेश के जिस महोड़िया गांव में पूरी हुई। दरअसल वो फुलेरा में नहीं, बल्कि सीहोर में है।

यहीं तीनों पार्ट हुए हैं शूट
ग्राम पंचायत महोड़िया के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह सिसोदिया के घर में पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग की गई। बता दें कि, इसका पहला, दूसरा पार्ट और तीसरे पार्ट इसी गांव में शूट हुआ है। जिसमें गांव की प्रधान मंजू देवी उनके पति बृजभूषण कुमार और रिंकी का घर को दिखाया गया है। साथ में महोड़िया गांव के असली पंचायत ऑफिस को भी दिखाया गया, जिसमें सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी पंचायत कार्यालय में काम करते हैं।

Posted By: Anjali Yadav