आपके बोलने का तरीका दिला सकता है पुरस्कार या फिर सजा, पढ़ें यह कहानी
एक बार तक्षशिला के राजा भैरवसिंह को रात में एक सपना आया कि उनके सारे दांत टूट गए हैं। दूसरे दिन राजा ने राज्य के एक ज्योतिषाचार्य को बुलाया। ज्योतिषाचार्य बोले- 'हे राजन, यह सपना तो बहुत बुरे संकेत बता रहा है। इसका मतलब है कि आपके सभी प्रियजनों की मृत्यु हो जाएगी और आप अकेले रह जाएंगे।‘
राजा को यह सुनकर गुस्सा आ गया। उसने बोला- 'यह ज्योतिषाचार्य तो पाखंडी लगता है। एक सपने की वजह से मेरे सारे प्रियजन क्यों मरें भला?’ राजा ने गुस्से में अपने सिपाहियों को आदेश दिया कि इस ज्योतिषाचार्य को सूली पर चढ़ाकर फांसी दी जाए। राजा ने अपने सेनापति को किसी दूसरे पढ़ेलिखे ज्योतिषाचार्य को बुलाने का आदेश दिया।दूसरे ज्योतिषाचार्य ने चतुराई से दिया जवाबदूसरे ज्योतिषाचार्य ने भी आकर राजा की सपने की कहानी सुनी और फिर राजा ने उनसे भी सपने का अर्थ बताने को बोला। ज्योतिषाचार्य ज्यादा समझदार था। उसने राजा से बोला- 'हे राजन, यह तो बहुत ही अच्छी खबर है। इस सपने का अर्थ है कि आप अपने बाकी सारे प्रियजनों से भी अधिक जिएंगे।‘ राजा यह बात सुनकर खुश हो गया, और अपने गले में से मोतियों की माला निकालकर उस ज्योतिष को दी।
कहने का तरीका महत्वपूर्ण है1. आप क्या बोलते हैं यह जितना महत्वपूर्ण है, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आप उसे कैसे बोलते हैं।2. आपके बोलने का सामने वाले पर क्या असर होगा, यह इस पर डिपेंड है कि आप किन शब्दों का चयन करते हैं।
बड़ी समस्याओं का हो सकता है सरल समाधान, इस कहानी से जानें, कैसे?
मन के हारे हार: मछली की इस कहानी से जानें सफलता-असफलता का मंत्र