अगर आपसे कोई ये कहे कि दुनिया में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां पर सूर्य नहीं डूबता है तो शायद आप हैरान हो जाएंगे लेकिन यह सच है। आज दुनिया में 6 ऐसे में देश हैं जहां पर एक बार सूर्य निकलने के बाद लंबे समय तक नही डूबता है। जिससे इन देशों में रात नहीं होती है। हालांकि इसके लिए वहां पर कुछ महीने निर्धारित हैं। इतना ही नहीं वहां पर लोग समय के मुताबिक रात दिन मानकर काम और आराम करते हैं। आइए जानें इन देशों के बारे में...
कनाडा: लंबे अर्से तक बर्फ से ढके रहने वाले इस देश में भी गर्मी के दिनों में 50 दिनों तक सूरज निकला रहता है। जिससे दिन के उजाले में रात होती है। अलास्का: अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर अलास्का में भी सूर्य निकला रहता है। यहां भी मई से जुलाई के बीच सूरज निकला रहता है। डॉक्टरों की हैंडराइटिंग के खराब होने का ये बड़ा कारण, क्या आप हैं इससे सहमतस्वीडन: स्वीडन में मई से अगस्त तक सूरज गजब तरीके से डूबता है। यहां पर आधी रात को डूबने के बाद सुबह 4.30 बजे उग आता है।बनने लगा अम्मा जयललिता का मंदिर, 24 फरवरी को होगा उद्धाटन
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Shweta Mishra