चाइना के इस अनोखे गांव में हर एक किसान के अकाउंट में हैं 85 लाख रुपए और आने जाने के लिए है हेलीकॉप्टर!
'हॉक्सी' विलेज अथॉरिटी ने अपने लोगों के रहने के लिए शानदार विला टाइप होम भी बनवाएं हैं। ऐसे घर यूरोप और अमेरिका के फ्लैट्स से कहीं बेहतर और सुविधा संपन्न हैं।
'हॉक्सी' विलेज को इस कदर अमीर और शानदार बनाने के लिए जो आदमी जिम्मेदार है, उसका नाम है Wu Renbao। कम्यूनिस्ट पार्टी में 'हॉक्सी' विलेज के फॉर्मर सेक्रेटरी वू रेंबाओ का 2013 में निधन हो चुका है, और इस गांव में मौजूद प्रॉपर्टी का 90 परसेंट मालिकाना हक इनके परिवार के पास ही है। इस गांव का एक अनोखा नियम भी है। अगर आप 'हॉक्सी' विलेज को छोड़कर चले गए तो आप यहां की अपनी सारी सम्पत्ति से हाथ धो बैठेंगे। Image Source
गांव में बनी 72 मंजिला इमारत के 60वें फ्लोर पर बनी बैल की यह मूर्ति सैकड़ों किलो सोने से बनी है। जिसे देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए टूरिस्ट्स में बड़ा क्रेज देखने को मिलता है।
'हॉक्सी' गांव के भीतर स्वायत्त सामाजिक प्रशासन द्वारा एक भव्य एम्यूजमेंट पार्क बनाया गया है। जहां दुनिया के कई फेमस स्मारकों की हूबहू नकल बनाई गई है। सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में बना वर्ल्ड फेमस ऑपरा हाउस जैसी भव्य इमारत भी यहां मौजूद है।
इस गांव में बनी बहुमंजिला पगोड़ा इमारते भी इस गांव की शान में चार चांद लगा देती हैं। इन इमारतों की छत पर बने गुंबद भी शुद्ध सोने के है। Image Source Interesting News inextlive from Interesting News Desk