क्रिकेट का खेल ऐसा होता है जिसके बारे में कोई भी कुछ निश्‍चित नही कह सकता है। यहां कब क्‍या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। अब मैच में मिलने वाले मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड को ही देख लीजिए। आपने अभी तक एक या दो खिलाड़ियों को ही यह अवॉर्ड मिलते सुना होगा लेकिन एक ऐसा भी वाकया हुआ जब पूरी टीम को यह अवॉर्ड दिया गया। आइए जानें कब और कैसे...


अच्छा प्रदर्शन कियाजी हां ऊपर की लाइन पढ़कर आप हैरत में जरूर होंगे कि सभी 11 खिलाड़ियों को यह कैसे मिल सकता है। कोई बात नहीं क्रिकेट के इतिहास में शामिल यह मामला हर किसी को चौकाता है। 18 जनवरी 1999 को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच हो रहा था। इस दौरान साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान हैन्सी क्रोनिए के नेतृत्व में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। सेंचुरियन में हो रहे इस मैच में में साउथ अफ्रीका ने पेस्टइंडीज को हराते हुए पूरे 351 रन से जीत दर्ज की थी। जिससे इसमें टीम के हर खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। 5-0 से जीता
साउथ अफ्रीका की यह जीत ऐतिहासिक जीत में दर्ज हुई थी। साउथ अफ्रीका ने इस पूरी टेस्ट सीरीज को 5-0 से जीता था। इसके अलावा इसमें एक और अनोखी बात देखने को मिली थी। इस मैच में पहली पारी में 2 गेंदे खेलने वाले गैरी कर्सटन को भी मैन ऑफ द मैच चुना गया था क्योंकि उन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था। इसके अलावा इस पहली पारी के दूसरे ओपनर हर्शल गिब्स ने महज दो रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। जिससे यह मैच इन अनोखे रिकॉर्ड और पूरी टीम को मिले मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से यह ऐतिहासिक मैच बन गया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra