मोहब्‍बत की न‍िशानी ताज स‍िर्फ खूबसूरती के अलावा पर्यटकों की जेब को भी कम हल्‍की करता है। दुन‍िया के सात आश्‍चर्यों में ताज ही एक ऐसा स्‍मार‍क है। ज‍िसके ट‍िकट का मूल्‍य सबसे कम है। दूसरे सभी स्‍मारकों का ट‍िकट ताज से ज्‍यादा है। कुछ का तो ट‍िकट ताज से दो से तीन गुना ज्‍यादा है।


* 2017 की नई सूची में सबसे सस्ती टिकट ताज की, दूसरे आश्चर्यों में तीन से आठ गुना तक मंहगी टिकटरेट बढ़ने पर हुआ था विरोधकरीब एक साल पहले एएसआई द्वारा ताज में एंट्री टिकट की रेट्स में इजाफा किया था। इस पर पर्यटन उद्यमियों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया था। विदेशी पर्यटकों की टिकट 750 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये व भारतीय पर्यटकों के लिए 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये टिकट किया गया था। ताज के दीदार के लिए अब भी इसी रेट पर टिकट मिल रही है। पेट्रा, जॉर्डन: यह भी सेवेन वंर्डस में शामिल है। जॉर्डन में स्थित पेट्रा की टिकट 4672 रुपये की है। द रोमन कोलोसियम, रोम:इसकी टिकट 1275 रुपये की है। यह भी बहुत खूबसूरत है।
चिचेन इत्जा, मैक्सिको: यहां का टिकट भी ताजमहल से ज्यादा है। इसकी टिकट की कीमत 1472 रुपये है। माचू पिच, पेरू: इस वंडर्स की टिकट भी कम नहीं है। इसकी कीमत 2816 रुपये की है।


ब्रह्मांड का रखवाला बनने को 9 साल के बच्चे ने Nasa में जॉब के लिए किया एप्लाई

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra