एक सीरीज हार ने भारतीय खिलाड़ियों को बिठा दिया जमीन पर, देखें हार को बयां करती 5 तस्वीरें
कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरकार अंत हो गया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत की इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज थी और यहां भारत को करारी हार मिली। कुछ दिनों पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने विराट सेना को पिछले 20 सालों की सर्वश्रेष्ठ ओवरसीज टीम बताया था उनका यह दावा कितना सही है यह तो पता नहीं मगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे और फिर टेस्ट सीरीज हार ने विराट एंड कंपनी को करारी चोट दी है।
भारत को जीत के लिए 464 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन लोकेश राहुल और रिषभ पंत के शतक के बावजूद भारतीय टीम दूसरी पारी में 345 रन पर आउट हो गई। इस मैच में हार के साथ ही भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-4 से गवां दिया। टीम इंडिया ने शुरुआती विकेट तो जल्दी गंवा दिए थे। मगर केएल राहुल (149) और ऋषभ पंत (114) के बीच छठे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी हुई तो भारतीय फैंस को जीत की उम्मीद हुई लेकिन ओवल के मनहूस रिकॉर्ड ने भारत को फिर से हार के मुंह में ढकेल दिया।
ओवल मैदान का इतिहास देखें तो यहां भारत ने यहां कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ एक में जीत मिली जबकि 4 हार गए और 7 मैच ड्रा रहे। इस रिकॉर्ड को देखते हुए विराट के लिए ओवल टेस्ट जीत पाना थोड़ा मुश्किल था।