'पंगा' में कंगना के सपोर्टिव हसबैंड का रोल कर रहे जस्सी, बताया अपने स्माॅल टाउन फैमिली के बारे में
मुंबई (मिड-डे)। 2019 की हिट मूवी कबीर सिंह ने भले ही यह बहस शुरू कर दी हो कि क्या बॉलीवुड एक्टर्स को सोसाइटी में सही-गलत के लिए जिम्मेदार समझना चाहिए या नहीं, या उनके काम को महज 'आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन' मानना है। हालांकि, पंगा मूवी के एक्टर जस्सी गिल उनमें से नहीं हैं जो अपने होमटाउन पंजाब के अपने फैन्स पर अपनी पकड़ को नजरअंदाज करें।
View this post on InstagramPrashant nd Jaya 👩❤️👨 #Panga 24th jan 2020 @team_kangana_ranautA post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on Dec 24, 2019 at 9:36pm PST
सपोर्टिव हसबैंड के रोल को बताया कनेक्टिव
अश्विनी अय्यर तिवारी की इस मूवी में कबड्डी के मैदान में वापसी कर रही अपनी वाइफ कंगना रनौत के सपोर्टिव हसबैंड का रोल कर रहे इस एक्टर को उम्मीद है कि वह अपने काम से एक एग्जाम्पल सेट कर पाएंगे। जस्सी का कहना है, 'क्योंकि मैं एक स्मॉल टाउन से आता हूं इसलिए मैंने वहां माओं और दादियों को अपनी फैमिली की सेवा के लिए अपने सपनों को तोड़ते देखा है। पंगा में मेरा किरदार इंस्पिरेशन से बना है।
जरूरी है पर्दे पर ऐसे मर्दों को दिखाना
वह अपनी वाइफ को अपने सपनों के पीछे जाने को कहता है। पर्दे पर ऐसे मर्दों को दिखाना भी जरूरी है क्योंकि मूवीज का लोगों पर इमोशनल इम्पैक्ट होता है। हम उम्मीद करते हैं कि छोटे शहरों में ऐसे कई मर्द सामने आएंगे जो अपनी पार्टनर को उनके सपनों का पीछा करने के लिए एन्करेज करेंगे।'View this post on InstagramJo sapne dekhte hain woh #Panga lete hain. Inki family ki kahani hum sab se judi hai. Trailer out on 23rd December 2019 #Pangastories @foxstarhindi @ashwinyiyertiwari @team_kangana_ranaut @therichachadha @neena_gupta @yagyabhasin @mehrotranikhil @shankarehsaanloy #JavedAkhtar @saregama_officialA post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on Dec 20, 2019 at 9:33pm PST
hitlist@mid-day.com
रंगोली बोलीं फ्राॅड है 'फोर्ब्स', कंगना की गलत इनकम शोकेस करने पर भेजा लीगल नोटिस