पाकिस्तान: आतंकियों ने स्कूल में किया बम विस्फोट
क्षेत्रीय लोगों ने शुरू किया घरों से पलायन
क्षेत्र में सुरक्षा बलों और लश्कर-ए-इस्लाम के बीच मुठभेड़ों, संघर्ष और गोलाबारी की घटनाओं में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है. इन घटनाओं से क्षेत्र में इतनी दहशत का माहौल पैदा होता जा रहा है कि यहां के स्थानीय लोगों के पास अब अपना-अपना घर छोड़कर वहां से जाने के अलावा कोई और उपाय नहीं रहा गया है. स्कूल में विस्फोट के बाद अब क्षेत्रीय लोगों को खुद से ज्यादा बच्चों की सुरक्षा का डर सताने लगा है. गौरतलब है कि अब तो यहां बच्चों को स्कूल भेजना भी सुरक्षित नहीं रह गया है.
पाक सेना ने शुरू किया अभियान
जानकारी है कि ऐसी हिंसक घटनाओं को देखते हुए पाकिस्तान की सेना ने पिछले सप्ताह 'खबर-1' नाम से अभियान शुरू किया है. इसके तहत सेना मंगल बाग के नेतृत्व वाले एलआई नियंत्रित क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है. गौरतलब है कि खबर इलाका अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के सात अर्ध स्वायत्त कबायली जिलों में से एक है, जो विदेशी और स्थानीय आतंकवादियों का गढ़ है. यह इलाका धार्मिक चरमपंथियों और अलकायदा जैसे कट्टरपंथी गुटों का भी गढ़ है, जहां अक्सर ही दहशत का माहौल रहता है. वहीं अब दहशत कुछ इस कदर बढ़ गई है कि क्षेत्रीय लोगों के पास अपना घर छोड़ने के अलावा कोई और रास्ता नहीं रह गया है.