पाक में आतंकियों ने फिर दो स्कूलों को बनाया निशाना, स्कूलों पर संकट देखते हुए बढ़ी छुट्टियां
फर्नीचर और इमारतें नष्टपाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादियों की ओर से स्कूली बच्चों की हत्या का मामला ठंढा भी नहीं हुआ है. अभी शहीद हुए बच्चों की चीत्कार लोगों के कानों में गूंजनी बंद नहीं हुई. आज एक बार फिर पाक के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में तालिबान के आतंकवादियों ने दो प्राथमिक स्कूलों को निशाना बनाया. जिससे अब वहां लोगों के मन से खौफ हटने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना के बारे में एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि तालिबान आतंकवादियों ने संघ प्रशासित कबायली इलाके खुर्रम एजेंसी में आज तडके दो सरकारी प्राथमिकी स्कूलों को आग लगा दी. इस घटना में स्कूलों के रिकार्ड, फर्नीचर और इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गयीं. आतंकवादी हुए सक्रिय
सूत्रों के मुताबिक उस क्षेत्र में तालिबान आतंकवादी काफी सक्रिय हैं. पेशावर में स्कूल में तालिबान के हमले के बाद सरकार की कार्रवाई को देखते हुए आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने की आशंका पैदा हो गयी है. सरकार के सख्त कदमों को देखते हुए तालिबानी आतंकवादी दहशत फैलाने के लिए ऐसी हरकते कर रहे हैं.ऐसे में वहां के स्कूलों में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है. इसके अलावा सर्दी की वजह से वहां पर चल रही छुट्टियों को 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. गौरतलब है कि करीब दो हफ्ता पहले ही तालिबान ने पेशावर में एक सैन्य स्कूल में हमला किया था. इस दौरान करीब 150 बच्चों की मौत हुई थी.
Hindi News from World News Desk