पाक में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज, आईएस के दो आतंकी गिरफ्तार
गिरफ्तार करने में सफलता मिलीसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल इस्लामिक स्टेट के दो संदिग्ध सदस्यों को कल मांगा मंडी से गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक आतंकवादी से मिली जानकारी के आधार पर की गई, जिसे इन दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े संदिग्धों और अन्य आतंकवादी संगठनों के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी.चरमपंथियों को गिरफ्तार किया
गौरतलब है कि बीते दिसंबर में पेशावर में हुए आतंकी हमले के बाद से पाक आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. पाक ने चरमपंथ को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति को आधार बना कर 20 सूत्री राष्ट्रीय कार्रवाई योजना एनएपी तैयार की है. इसके साथ ही पाक ने हिंसा रोकने के लिए पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया है. पाक ने अब तक करीब 1800 से ज्यादा संदेहास्पद चरमपंथियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सिंध, इस्लामाबाद, खैबर पतूनवा, बलूचिस्तान से करीब 100 से अधिक आतंकी गिरफ्तार हुए हैं.
Hindi News from World News Desk