इंडियन शादियों में दूल्‍हे को कार घोड़ी या बग्‍घी पर आते तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन अब जमाना बदल गया है। रिसेंटली एक NRI वेडिंग के दौरान दूल्‍हा और दुल्‍हन इनमें से किसी पर नहीं बल्‍िक सेल्‍फ बैलेंसिंग होवर बोर्ड पर सरकते हुए अपनी भव्‍य शादी में पहुंचे। शादी समारोह में पहुंचने का इस कपल का यह अनोखा स्‍टाइल पूरी तरह से वायरल हो चुका है। आइए हम भी देखें जरा।

भारतीय शादी हो और उसमें बग्घी, बैंड और घोड़ी न हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है? पर जनाब आजकल के हाईटेक दौर में इंडियन शादियों की ये पारम्परिक चीजें भी बदल गई हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड सिटी में NRI परिवार की शादी हुई। इस शादी की सजावट से लेकर दूल्हा दुल्हन की ड्रेस तक सब कुछ पूरी तरह से भारतीय परम्परा के हिसाब से था, लेकिन शादी समारोह में दूल्हा- दुल्हन की एंट्री का तरीका जरा नहीं बहुत हटके था। शादी समारोह के पंडाल में मेहमान वेडिंग कपल का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक लोग यह देखकर चौंक गए। उन्होंने देखा कि दूल्हा और दुलहन सेल्फ बैलेसिंग होवर बोर्ड पर सरकते हुए चले आ रहे हैं।

यह भी देखें- मैक्सिम फोटोशूट में एमी जैक्सन की ये सुपरहॉट अदाएं देखकर आहें भर रहे फैंस
वेडिंग सेरेमनी में आने का दूल्हा दुल्हन का यह अनोखा और हाईटेक तरीका वाकई निराला था। दूल्हे ने पारम्परिक शेरवानी और दुल्हन ने ट्रेडीशनल लहंगा पहन रखा था। इतने भारी भरकम कपड़ों को पहनकर भी ये कपल अपने अपने होवर बोर्ड पर वेन्यू में चक्कर लगा रहा था। तो उन्हें तस्वीरों और वीडियो में कैद करने के लिए कैमरा टीम और मेहमान उनके आगे पीछे घूम रहे थे। करण भाटिया नाम के शख्स ने यह शानदार वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जरा आप भी देखें यह अनोखा नजारा।

 

यह भी देखें- कोई उल्टी से तो कोई मरी चींटियों से करता है पेंटिंग, ऐसे ही हैं दुनिया के ये 9 सनकी पेंटर

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra