कार शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जापानी कार कंपनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन एसएमसी एक बार फिर भारतीय बाजार में धमाल मचाने जा रही है। सुजुकी मोटर कारपोरेशन आगामी 5 सालों में भारत में करीब 15 नए मॉडल लॉन्‍च करने की तैयारी में हैं। कंपनी का मुख्‍य लक्ष्‍य भारत में 2020 तक सालाना 20 लाख कारें बेचना है।


कई टर्बो वाले इंजनभारतीय बजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा में खुद को बनाए रखने के लिए कार कंपनियां लगातार नए कारें लॉन्च करने के साथ और भी कई तरीके अपना रहीं हैं। ऐसे में अब इसी कड़ी में जापानी कार कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) ने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। मारुति ने अब अगले 5 साल में भारत में करीब 15 नए मॉडल पेश करने की योजना बनाई है ताकि उसकी भारतीय इकाई मारूति सुजुकी को 2020 तक सालाना 20 लाख कारें बेचने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सके। इस संबंध में सुजुकी मोटर के अध्यक्ष टी सुजुकी का कहना है कि मारूति सुजुकी इंडिया अगले 100 साल के लिए समूह की योजनाओं में कई टर्बो वाले इंजन के तौर पर महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। कोई बड़ा लक्ष्य नहीं
इतना ही नहीं इस दौरान अध्यक्ष टी सुजुकी का यह भी कहना था है, 'उनकी योजना अगले 5 साल में 20 नए मॉडल पेश करने की है। इन 20 मॉडलों में से केई जिदोशा (मिनी कारों) को छोड़कर बाकी भारत में पेश किए जाएंगे।'भारतीय बाजार के महत्त्व पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, 'ऐसा कहा जाता है कि 2025 तक भारत विश्व में तीसरा सबसे बड़ा वाहन बाजार होगा। सुजुकी मोटर में इसीलिए अधिकारियों ने इस अवसर का दोहन करने करने की तैयारी की है। इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि हालांकि अभी वर्तमान हालातों को देखते हुए तो यह कोई बड़ा लक्ष्य नहीं लग रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार शौकीनों के बीच सुजुकी के ये नए मॉडल काफी पसंद किए जाएंगे।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra