देश के कुछ राज्यों में माॅनसून आ गया है तो कुछ क्षेत्रों में आने वाला है। ऐसे में अगर आप घर से बाहर हैं और अचानक बारिश शुरु हो जाए तो अपने स्मार्टफोनों को पॉलीथीन की मदद से छुपाने की नौबत होती है। इसलिए ये काम करने की बजाय जानें इन बेहतरीन वाॅटरप्रूफ स्मार्टफोनों की के फीचर्स और दाम...


कानपुर। वाॅटरप्रूफ और बेहतरीन फीचर वाले फोन की तलाश में हैं तो Samsung Galaxy M20 बेहतर ऑप्शन है। Samsung Galaxy M20प्रोसेसर: सैमसंग गैलेक्सी एम20 में ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है जिसके 2 कोर की क्षमता 1.8 गीगाहर्ट्ज और 6 कोर की क्षमता 1.6 गीगाहर्ट्ज है। अगर वीडियो गेम लवर हैं तो जान लें कि फोन में जी 71 एमपी 2 माली दमदार जीपीयू भी लगा है। ओएस: फोन मे 8.1 ओरियो एंड्राइड वर्जन ओएस है। स्टोरेज: इसके अलावा फोन में दो काॅम्बिनेशन में स्टोरेज दिए गए हैं। एक में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल मैमोरी है तो दूसरे में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मैमोरी है। कैमरा: फोन डुअल बैक कैमरे से लैस है। एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी: इसमें 5000mAh की लाॅन्ग लास्टिंग बैटरी दी गई है। दाम: इसका दाम 9990 रुपये है। साथ ही फोन की डिस्प्ले 6.3 इंच की है। Motorola Moto X4प्रोसेसर: क्वालकाॅम एसडीएम 630 स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर ऑक्टाकोर 2.2 गीगाहर्ट्ज की क्षमता वाले हैं।


ओएस: फोन में 7.1 नोगट एंड्राइड वर्जन ओएस है पर पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन अपग्रेड किया जा सकता है।

स्टोरेज: फोन दो अलग-अलग मैमोरी वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। एक में 4/6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल मैमोरी है तो दूसरे में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। कैमरा: फोन में दो बैक कैमरा हैं। एक 12 मेगापिक्सल का कैमारा है तो दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस से लैस कैमरा है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।बैटरी: फोन में 3000mAh की नाॅन रिमूएबल बैटरी है। बैटरी 15 वाॅट की फास्ट चार्जिंग करती है जो एडैप्टर की क्षमता पर डिपेंट करता है। दाम: फोन 9800 रुपये में ऑनलाइन अवलेबल है। वहीं फोन की डिस्प्ले 5.2 इंच की है।Apple iPhone 7प्रोसेसर: जीएसएम एरीना के मुताबिक फोन में एप्पल A10 फ्यूजन क्वाॅडकोर प्रोसेसर लगा है। इसकी क्षमता 2.34 गीगाहर्ट्ज है। ओएस:  इसमें आईओएस 10.0.1 है और आईओएस 12.3 अपग्रेड किया जा सकता है।स्टोरेज: फोन में 2 जीबी रैम के साथ इंटरनल मैमोरी का वैरिएंट ऑप्शन है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी है।कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल बैक कैमरा है। वहीं फोन 7 मेगापिक्स्ल के सेल्फी कैमरे से लैस है।
बैटरी:  फोन में 1960mAh की नाॅन रिमूएबल बैटरी लगी है। फोन से लगातार बात की जाए तो भी ये 14 घंटे या फिर लगातार म्यूजिक प्ले किया जाए तो ये 40 घंटे तक काम कर सकता है।दाम: Apple iPhone 7 के ऑनलाइन दाम 38999 रुपये हैं। वहीं इसकी डिस्प्ले 4.7 इंच हैं।Sony Xperia XZ Premiumप्रोसेसर: फोन क्वालकाॅम एमएसएम 8998 स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसके 4 कोर 2.45 गीगाहर्ट्ज और दूसरे 4 कोर 1.9 गीगाहर्ट्ज के हैं।ओएस: फोन में 7.1 नोगट एंड्राइट ओपरेटिंग सिस्टम है। हालांकि फोन में पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन भी अपग्रेड किया जा सकता है।स्टोरेज: फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे एसडी कार्ड की सहायता से 1 टीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है।कैमरा: इसमें 19 मेगापिक्सल का बैक कमरा है और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। बैटरी: फोन में 3230mAh की लाॅन्ग लास्टिंग नाॅन रिमूएबल बैटरी है। हैंडसेट में 18 वाॅट की फास्ट चार्जिंग होती है।दाम: ये फोन ऑनलाइन 39990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसकी डिस्प्ले 5.46 इंच की है।
HONOR 20i Sale: फ्लिपकार्ट पर सेल में, बेहतरीन फीचर्स के साथ दाम सिर्फ 15 हजार रुपये
Realme इस साल भारत में 5G स्मार्टफोन करेगा लाॅन्च, हो सकता है ये नाम और फीचर्सHTC U11प्रोसेसर:  फोन में क्वालकाॅम एमएसएम 8998 स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके 4 कोर 2.45 गीगाहर्ट्ज और 4 कोर 1.9 गीगाहर्ट्ज के हैं।ओएस: फोन में 7.1 नोगट एंड्राइड वर्जन ओपरेटिंग सिस्टम है। सात ही इसमें पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन अपडेट हो सकता है।स्टोरेज: मैमोरी के लिहाज से फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध हैं। एक 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा देता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट मैमोरी है। इसमें 1 टीबी तक मैमोरी एकस्टेंड की जा सकती है। कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया हुआ है।बैटरी: 3000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 3 जीब कनेक्शन में स्टैडबाई पर 336 घंटे चल सकता है।दाम: इस फोन की ऑनलाइन मार्केट में 39999 रुपये कीमत है।

Posted By: Vandana Sharma