Shah Rukh Khan: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के एक इवेंट शाहरुख खान ने कहा कि 'जो लोग मुझे नहीं जानते वो बाहर चले जाएं मेरे बारे में गूगल कर लें और फिर वापस आएं।' इसी बीच अब गूगल ने शाहरुख की इस बात पर रियेक्ट किया है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Google Reaction On Shah Rukh Khan: शाहरुख की कही एक बात पर सोशल मीडिया पर आया गूगल का रिएक्शन। जी हां, रिसेंटली शाहरुख को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसी बीच लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के एक इवेंट में इंटरव्यू दे रहे शाहरुख को इंट्रोड्यूज कराते हुए होस्ट ने कहा, 'ये उनके लिए जो इन्हें नहीं जानते, इस रूम में ऐसे लोग नहीं हैं, लेकिन ये इंटरव्यू ब्रॉडकास्ट भी हो रहा है तो...' इतने में शाहरुख होस्ट को टोक देते हैं और बोलते हैं कि, 'जो लोग मुझे नहीं जानते वो बाहर चले जाएं... मेरे बारे में गूगल कर लें, और फिर वापस आएं.' उनकी ये बात सुनते हुए वहां मौजूद ऑडियंस और होस्ट हंसने लगते हैं।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

'मैं शाहरुख खान हूं' मैं शाहरुख खान हूं'
हालांकि बाद में शाहरुख ने अपना इंट्रो भी दिया और कहा कि, 'मैं शाहरुख खान हूं, मैं 58 साल का हूं। मैं इंडियन फिल्मों में काम करता हूं। ज्यादातर फिल्में जो मैंने की हैं वो हिंदी में हैं और मैं फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 32-33 साल से हूं। मैंने थोड़ा टेलीविजन किया है, मैंने ढेर सारा सिनेमा किया है। मेरी फिल्मोग्राफी में लगभग 68 फुल लेंग्थ फिल्में हैं और कुछ 20-30 में मैंने गेस्ट अपीयरेंस दिया है। हिंदी फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस का मतलब है की आप फ्री में काम करते हैं!'

👑 @iamsrk https://t.co/NpbFTCUfD2

— Google India (@GoogleIndia) August 12, 2024 गूगल ने कुछ यूं किया रिएक्ट
इसी बीच अब गूगल ने शाहरुख की इस बात पर रियेक्ट किया है। गूगल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में अपने ऑफिशियल हैंडल से एक पोस्ट किया है। जिसमें शाहरुख की फोटो के साथ 'मुझे गूगल कर लें' कोट लिखा हुआ है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए गूगल ने शाहरुख की फोटो के ऊपर उनके नाम से पहले क्राउन इमोजी लगाया, जो 'किंग' का सिंबल हैं।

Posted By: Anjali Yadav