भारत में LED बल्ब से चलेगा दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, स्पीड होगी इतनी जो आप सोच भी नहीं सकते!
Wi-Fi से 100 गुना फास्ट होगा LED बल्ब पर चलने वाला इंटरनेट
4G लॉन्च होने के बाद यूं तो देश भर के सभी इंटरनेट यूजर्स पहले से काफी खुश हैं, कि उन्हें अपने स्मार्टफोन पर पहले से काफी फास्ट इंटरनेट सर्विस मिल रही है। हालांकि 4जी स्पीड से भी संतुष्ट न होने वाले यूजर्स अब 5जी की आस लगाए बैठे हैं। हम तो कहेंगे कि अब 5जी को भी भूल जाइए, क्योंकि आने वाले समय में भारत में लोगों को LED बल्बों के द्वारा सुपर फास्ट इंटरनेट सर्विस मिलने की उम्मीद है। इस टेक्नोलॉजी का नाम है LI-Fi और यह LED बल्ब के आधार पर काम करती है। इस टेक्नोलॉजी से चलने वाले इंटरनेट की स्पीड 4जी की तुलना में 100 गुना अधिक तेज होगी। सीधे तौर पर कहें तो LI-Fi पर इंटरनेट 10 GB प्रति सेकेंड की स्पीड से कहीं भी पहुंच सकेगा। हाल ही में केंद्र सरकार के इन्फॉर्मेशन ऐंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने बताया है कि एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत उन्होंने LI-Fi तकनीक पर चलने वाले इंटरनेट का सफल प्रयोग किया है।
IIT मद्रास इस नई टेक्नोलॉजी पर कर रहा है अहम काम