Skoda Auto India ने लॉन्च किया स्पेशल Zeal Edition
इन मॉडल में बहुत कुछ नया
कारों की दुनिया में एक जाना माना नाम स्कोडा कंपनी ने अपने कार ग्राहकों के लिये एक शानदार पेशकश की है. जील एडीशन में कारों के इन डिफरेंट मॉडल में बहुत कुछ नया है. इतना ही नहीं इस स्कोडा के इस जील एडीशन के मॉडल्स की बिक्री के कंपनी ने एक निश्चित अवधि निर्धारित की है. स्पेशल जील में रियर व्यू कैमरा, अलेकेन्ट्रा सीट, रियर पार्किंग सेंसर और शानदार मिरर दिये गये है . इसके अलावा टेक्सटाइल मैट भी दी गयी हैं जो काफी स्मूद हैं. यह सारे नये चेंजमेंट स्कोडा की सभी चारों मॉडल के लिये होनेा है. जिससे इन शानदार बदलावों से इनकी कीमत में भी इजाफा होगा. कंपनी का मानना है कि कार के शौकीनों को उसका यह जील एडीशन पसंद आयेगा.
7 लाख से अधिक कारें बेच चुकी
गौरतलब है कि स्कोडा विश्व भर में अब तक सुपर्ब के पहले और दूसरे संस्करण की 7 लाख से अधिक कारें बेच चुकी है. इसके अलावा अभी फरवरी में स्कोडा ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी रैपिड मॉडल श्रृंखला के लिए दो आकर्षक स्कीमों की घोषणा की थी. स्कोडा ने कहा था कि बेहतरीन स्कीमों के माध्यम से स्कोडा ऑटो इंडिया ग्राहकों को शानदार पेशकश उपलब्ध कराएगी, जो कि ग्राहकों के लिए किफायती एवं बाधारहित स्वामित्व का अनुभव सुनिश्चित करेंगी. कंपनी का मानना है कि इससे ग्राहक अपनी आधुनिक जीवन का आनंद उठाना जारी रख सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने कहा था कि उसके शानदार पैकेजों में ऑफर के साथ ग्राहकों को सर्विस आश्वासन भी दिया जायेगा. कंपनी का दावा था कि वित्तीय पेशकश के साथ रोड साइड वारंटी असिस्टेंस प्रोग्राम और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे सुविधायें ग्राहकों को मिलेगी.