आज भी बड़ी संख्‍या में ऐसे लोग हैं जो भूत-प्रेतों से काफी डरते हैं। ऐसे में अगर हम आपसे ये कहें कि इस दुनिया में एक जगह ऐसी है। जहां पर बड़ी संख्‍या में लोग भूत-प्रेतों से बाते करते हैं। अब आप ये सोच रहे होंगे कि भला ऐसी कौन सी जगह है तो कोई बात नहीं आइए जानें हम इस अनोखी जगह के बारे में...

मुक्ति पाने के लिए
जी हां अमेरिका में स्िथत कासाडागा शहर काफी अनोखा है। इसे दुनिया भर में साइकिक कैपिटल के नाम से भी जाना जाता है। इस शहर को वर्ष 1875 में न्यूयॉर्क के आध्यात्मिक गुरु जॉर्ज कॉल्बी ने बसाया था। जॉर्ज कॉल्बी एक जाने माने परामनोवैज्ञानिक स्प्रिचुअल हीलर्स थे। जिससे इस शहर के बारे में कहा जाता है कि यहां आधी से ज्यादा आबादी भूतों से बातें करती है, यानी की यहां की आधी आबादी मनोवैज्ञानिक है। यहां पर आज बड़ी संख्या में स्प्रिचुअल हीलर्स मौजूद हैं और वे मृत लोगों का दिमाग पढ़ते हैं। इसके अलावा मृत आत्माओं से भी संपर्क करते हैं। जिसकी वजह से आज यहां पर दूर-दूर से लोग बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए आते हैं। इस दौरान ये स्प्रिचुअल हीलर्स हिप्नोसिस प्रक्रिया को अपनाते हैं और भूत प्रेतों से बाते करते हैं। उनके रहस्यों के बारे में खुलासा करते हैं। जिसमें कई बार वे सभी बातें सामने आ जाती हैं जो कभी मृत इंसान के दिमाग में छुपी थीं।
जब हवाई जहाज से हुई सूसू-पोट्टी की बरसात!
यह एक कठिन प्रक्रिया
ऐसे में आकड़ों पर नजर डालें तो यहां हर साल करीब 15,000 लोग आते हैं। कासाडागा की आय में इसका बड़ा योगदान है। इस संबंध में इंडियन हिप्नोसिस एकेडमी के प्रमुख डा. जेपी मल्लिक का कहना है कि यह एक कठिन प्रक्रिया है। हालांकि इसकी कुछ टेक्निकल बारीकियां जानने के बाद एक आम इंसान भी कर सकता है। इस प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को हिप्नोटाइज करके उसके पूर्वजन्म में हुई घटनाओं को आसानी से देखा जा सकता है। सबसे खास बात तो यह हिप्नोसिस के माध्यम से किसी मृत आत्मा से संपर्क आसानी से किया जा सकता है। आज यह शहर पूरी दुनिया में चर्चा में रहता है। यहां पर इस प्रक्रिया को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ होती है।

अजगर और चमगादड़ के बीच हुई ये जंग आपको भी कर देगी हैरान

पढ़ें इसे भी : ये कैसा करिश्मा! मम्मी, पापा और अब बेटे की डेट ऑफ बर्थ हुई एक

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra