एक बार फिर कोयला मजदूर के बेटे और भारतीय गेंदबाज उमेश यादव का दांव चला और हिल कर रह गया ऑस्‍ट्रेलिया। बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टेस्‍ट के पहले दिन ही उमेश ने टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज होने का सबूत दिया। चार विकेट लेते हुए इन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज के ऐसे छक्‍के उड़ाए कि हर इंडियन क्रिकेट फैन वाह-वाह कर उठा। कैसे इस मैच में इन्‍होंने खेला ये बेहतरीन दाव और इससे पीछे कैसा रह चुका है इनका जिंदगी का सफर आइए देखें यहां।

ऐसे दिखा दिया कमाल
पुणे में होने वाले इस मैच में उन्होंने लगातार दो बॉल पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओकैफ और नाथन लियॉन को आउट किया। जानकारों का ऐसा भी मानना है कि इस मैच में वह हैट्रिक भी कर सकते थे। इस पूरे मैच की बात करें तो इस दौरान 28वें ओवर में उनको गेंदबाजी के लिए बुलाया गया। उनको इतनी देर में बॉलिंग के लिए बुलाने के पीछे कारण पर इंडियन टीम के सहायक कोच बांगर ने इसे रणनीति का हिस्सा बताया। उनका तर्क था कि उमेश को पुरानी गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के लिये जाना जाता है। इसी को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया।

करना चाहते थे पुलिस या सेना की नौकरी
उमेश का बचपन एक छोटे से गांव में बीता। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उमेश पुलिस या सेना में नौकरी करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने काफी कोशिश भी की, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। काफी प्रयास के बाद भी जब वह अपने सपने को पूरा करने में सफल नहीं हो सके तो उन्होंने क्रिकेट खेलने के बारे में सोचा।

2010 साबित हुआ अहम साल
फिर बात आई 2010 की। इस साल में इन्होंने वनडे और 2011 में इन्होंने टेस्ट मैच में डेब्यू किया। 2010 में ही इनकी किस्मत इनके साथ एक और प्यारा सा संजोग बना रही थी। वह था कि इस साल में ही उनकी मुलाकात फैशन डिजायनर तान्या वाधवा से हुई। इस मुलाकात के बाद दोनों एकदूसरे से मिलने लगे और फिर एक दिन तान्या इनकी पत्नी बन गईं।


Cricket News inextlive from Cricket News Desk


Posted By: Ruchi D Sharma