नवरात्रि शुरू होने के साथ ही देश का माहौल पूरी तरह से फेस्‍टिव सीजन में रंग चुका है। हर साल की तरह कोलकाता से लेकर दिल्‍ली तक दुर्गा पूजा के लिए एक से बढ़कर पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। झारखंड की राजधानी रांची में एक शानदार पूजा पंडाल बन कर तैयार हो चुका है। इसकी खास बात यह है कि यह पंडाल 11 लाख चिलम से बनाया गया है। जी हां चौंकिए नहीं। इस पंडाल में बाबा भोलेनाथ के भव्‍य दरबार की एक एक दीवार चिलम से बनी है। साथ ही इन चिलम की दीवारों पर सजे हैं सैकड़ों त्रिशूल और घंटे।


भव्य नंदी और शिवलिंग भी होंगे आर्कषण का केंद्र।

रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि पंडाल को भव्य लुक दिया जा रहा है। पूरे पंडाल को 600 त्रिशुल व 1100 घंटियों से सजाया जा रहा है। 10 फीट का डमरू, 20 फीट की नदी और 6 फीट की शिवलिंग भी पंडाल में श्रद्धालुओं के आकर्षक का केंद्र होंगे।

 

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra