Parneet Kaur ने एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, भारतीय तीरंदाजों ने 7 मेडल्स हासिल किए
बैंकॉक (पीटीआई): परनीत कौर ने गुरुवार को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की, जब उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में इंडियन कंपाउंड आर्चर ज्योति सुरेखा वेन्नम को हराकर जीत हासिल की है। कंपाउंड आर्चर एक बार फिर अपने रिकर्व टीम मेंबर्स पर भारी पड़े और भारत ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। 7 मेडल में से केवल एक सांत्वना ब्रॉन्ज रिकर्व सेक्शन (वीमेन टीम) को मिला है।
परनीत ने लास्ट राउंड में किया कमाल
आल इंडियन वीमेन कंपाउंड के फाइनल में, परनीत फर्स्ट हाफ तक दो अंकों से पिछड़ गई थीं, लेकिन 18 साल की इस खिलाड़ी ने आखिरी राउंड में दो बार अपने शानदार शॉट्स से स्कोर को 145-145 से बराबर कर दिया और बाद में टाई-ब्रेकर का सहारा लिया गया। लास्ट मंथ एशियन गेम्स में गोल्ड की हैट्रिक जीतने वाली ज्योति इस मुकाबले में अपनी बेस्ट परफॉरमेंस नहीं दे पाई थी और शूट-ऑफ में 8-9 से हार गईं, जबकि परनीत ने इंटरनेशनल लेवल पर अपना पहला इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीता है।
थाईलैंड को हराकर दिलाया दूसरा गोल्ड
अदिति स्वामी और प्रियांश की इंडियन कंपाउंड मिक्स्ड टीम ने एक तरफा फाइनल में थाईलैंड को 156-151 से हराकर इंडिया को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया है, वहीं ज्योति, परनीत और अदिति की इंडियन कंपाउंड मिक्स्ड टीम ने चाइनीज ताइपे पर 234-233 की जीत हासिल की है बता दें कि इन्होने लास्ट मंथ एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता था। इंडिया ने अपना तीसरा ब्रॉन्ज भी जीता जो कंपाउंड मेन्स इंडिविजुअल सेक्शन के अभिषेक वर्मा के सौजन्य ने जीता है। एक्सपर्ट इंडियन आर्चर ने साउथ कोरिया की जू जेहून को 147-146 से हराया है।