भूमि पेडनेकर बाॅलीवुड एक्ट्रेस को लेकर बोलीं, 'अब हीरोइन्स सिर्फ ग्लैमर के लिए नहीं'
मुंबई (मिड-डे)। बाला की सक्सेस एंज्वॉय करने के बाद भूमि पेडनेकर ने पति पत्नी और वो के जरिए एक बार फिर सटीक निशाना लगाया है। हालांकि, वह यहीं रुकने वाली नहीं हैं। अब वह अपनी अगली मूवी डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे ऑडियंस के साथ शेयर करना चाहती हैं। अलंकृता श्रीवास्तव के डायरेक्शन में बनने वाले इस प्रोजेक्ट को लेकर भूमि का कहना है कि उन्होंने हाल-फिलहाल ऐसी शानदार स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है। उनका कहना है कि दो तेज-तर्रार बहनों में से एक का रोल करने के लिए उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ से काफी मदद मिली। उनके मुताबिक, 'मेरे किरदार की ख्वाहिशें बहुत बड़ी हैं। 19 साल की उम्र में मैं भी ऐसी ही थी। मेरे कुछ सपने थे और मैंने उनपर काम शुरू कर दिया। किट्टी की कहानी मेरे जैसी है। मुझे एहसास हो गया था कि यह किरदार करने में मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस बहुत काम आएगा।'
कोंकणा संग काम करने का एक्सपीरियंस
इस मूवी में उनके साथ एक और 'पावरहाउस परफॉर्मर' कोंकणा सेन शर्मा भी नजर आएंगी। जब उनके सामने उनकी को-स्टार का नाम लिया जाता है तो भूमि के चेहरे की चमक बढ़ जाती है और वह कहती हैं, 'मैं कोंकणा की बड़ी फैन हूं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना अमेजिंग एक्सपीरियंस था। एकता कपूर (प्रोड्यूसर), अलंकृता और हम दोनों फ्रंट फुट पर खेलना पसंद करते हैं। यही वजह है कि हम साथ आए। मैं चाहती हूं कि यह मूवी पूरी दुनिया घूमे। हम हाल ही में 'बूसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' गए थे, वहां ऑडियंस का रिएक्शन जबरदस्त था।'अब लिखे जा रहे हैं स्ट्रॉन्ग किरदारचार साल के छोटे से करियर में ही भूमि ने अपनी मूवीज के जरिए हिंदी सिनेमा में फीमेल एक्ट्रेसेस को लेकर बने नैरेटिव को बदलने का काम किया है। वह कहती हैं, 'वे दिन गए जब हीरोइन्स मूवीज में सिर्फ ग्लैमर की चीज हुआ करती थीं। सोसाइटी बदल रही है और स्ट्रॉग फीमेल कैरेक्टर्स लिखे जा रहे हैं। मैं यह नहीं कह रही हूं कि पहले एक्ट्रेसेस को अहम किरदार निभाने को नहीं मिलते थे लेकिन ऐसे मौके बहुत कम होते थे।'क्रिकेट के बाद अब बॉलीवुड पर है ब्रावो की नजर!
वेस्टइंडीज क्रिकेट स्टार ड्वेन ब्रावो, जो डीजे ब्रावो के नाम से म्यूजिक फील्ड में भी पॉपुलर हैं, ने हाल ही में लॉन्च हुए 'द छमिया सॉन्ग' में हिंदी और पंजाबी में रैप करके बॉलीवुड में एंट्री ले ली है। ड्वेन मानते हैं कि उन्हें अपने प्रोनाउंसिएशन पर काम जरूर करना पड़ा लेकिन उन्हें इसमें खास परेशानी नहीं हुई। बता दें कि इस क्रिकेटर ने अपना म्यूजिक करियर 2012 में शुरू किया था। वह मेनली इंग्लिश गाने ही गाते हैं।अनन्या बोलीं 'पसंद है कार्तिक संग वक्त बिताना', बीते साल न्यू ईयर मनाया था साथ
वेडिंग सॉन्ग्स भी गा सकते हैंगौरव दगाओंकर की इस वेडिंग कम्पोजीशन पर रिमी नीक के साथ इस गाने को गाने वाले ब्रावो इसमें कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के साथ डांस करते हुए भी दिख रहे हैं। वह कहते हैं, 'मैं बॉलीवुड मूवीज के लिए वेडिंग सॉन्ग गाने को भी तैयार हूं। मैं चाहता हूं कि इस गाने का 'हुक स्टेप' पॉपुलर हो जाए। जब मैं अगले साल 'आईपीएल' के आऊं तो हर कोई इस गाने पर डांस कर रहा हो।'sonil.dedhia@mid-day.comतस्वीरें: जब एयरपोर्ट पर अचानक नाचने लगे दीपिका-कार्तिक, वायरल हुआ वीडियो