बाई चांस एक्ट्रेस बनीं तब्बू आते ही फिल्मों में छा गईं , कहा मुझे अपनी इमेज से कोई फर्क नहीं पड़ता
features@inext.co.in KANPUR: 'मकबूल' से लेकर 'दृश्यम' तक, आप अभी तक जिन मूवीज का हिस्सा रही हैं, उनको लेकर बातें जरूर होती रहती हैं। क्या आपको लगता है कि आपको कोई हरा नहीं सकता? नहीं, ऐसा सोचना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। मैंने जिस तरह की मूवीज की हैं, उनको लेकर अपनी च्वॉइस पर मुझे गर्व होता है। सच तो यह है कि मैं अपनी हर मूवी के प्रोसेस में पूरी तरह डूब जाती हूं। मैं जो करती हूं उसमें बेस्ट होना चाहती हूं। मैंने कभी नतीजों के बारे में नहीं सोचा। मैं किसी आम हीरोइन वाले रोल्स नहीं करना चाहती। मुझे हमेशा शर्माने और मुस्कुराने वाली अच्छी लड़की वाले रोल्स करने का शौक नहीं है। एक औरत में बहुत सारी लेयर्स होती हैं और मैं उन्हें एक्सप्लोर करना चाहती हूं। मैं हमेशा फ्लो के साथ गई हूं और अपने दिल की सुनी है।
तब्बू ने अपने अभिनेत्री होने पर कहा, 'मेरा एक्टर बनने का कोई इरादा नहीं था। मेरी जिंदगी में जो कुछ भी हुआ है वह सब 'बाई चांस' हुआ। मैं अपने काम का ज्यादा आंकलन नहीं करती हूं। मेरी मूवीज देखकर ऐसा लगता होगा कि मैं बहुत दिमाग लगाने के बाद मूवीज चुनती हूं पर ऐसा नहीं है। जब मैंने शुरुआत की थी तो मैं एक वक्त पर कई सारी मूवीज कर रही थी और उनमें मेरा रोल एक-दूसरे से एकदम अलग होता था। एक मूवी में मैं सुसाइड बॉम्बर (हु तू तू) का रोल कर रही थी तो दूसरी में शर्मीली बहू (हम साथ-साथ हैं) का।'
इमेज से कोई फर्क नहीं पड़ता
ऐसा लगता है कि आपको परसेप्शन और इमेज जैसी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता। तब्बू बोलीं, 'मुझे लगता है कि ऐसा मेरे टेम्प्रामेंट की वजह से है। मैंने कभी 'रूल्स एंड रेग्युलेशंस' में यकीन नहीं किया है। मैंने कभी नहीं सोचा कि हीरोइन ऐसे एक्सप्रेशंस दे रही है तो मुझे भी वैसे ही करना चाहिए। मैं हमेशा से ही एक एक्टर के तौर पर खुद को एक्सप्रेस करना चाहती थी और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां किसी नए ट्रेंड की शुरुआत करूंगी। ऐसे में जब मुझे बीवी नंबर 1 (1999) में एक लाउड और मजेदार रोल मिला तो मैंने उसे करने के बारे में दोबारा नहीं सोचा। वह मूवी करने में मुझे बहुत मजा आया। उस साल मेरी पांच और मूवीज आई थीं और सभी में मेरे कैरेक्टर्स एकदम अलग थे। हालांकि, मेरे अंदर लोगों को यह बताने की इच्छा हमेशा से थी कि मैं कुछ अलग कर सकती हूं।'तब्बू बर्थडे : फिल्मों में पहचान बनाने के लिए बदला असली नाम, एक साल में लगातार रिलीज हुई 8 फिल्मों का हुआ ये हालइस मूवी के लिए अकेली न्यूयार्क गईं थीं तब्बू, बदल दी थी जिंदगी