बांग्लादेश में एक और Blogger की चाकू मारकर हत्या, दो गिरफ्तार
छात्रों के शामिल होने का संदेह
अभी बांग्लादेश में अमेरिकी धर्म निरपेक्ष ब्लागर अभिजीत राय की हत्या का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि एक और ब्लॉगर की हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक ब्लॉगर वसीकुर्रहमान पर ताजगांव औद्योगिक इलाके में हमला हुआ था. धर्म निरपेक्ष ब्लॉगर वसीकुर्रहमान की हत्या सुबह युवा धार्मिक कट्टरपंथी छात्रों ने ढाका में उनके घर पर की. जिससे ब्लॉगर की हत्या में मदरसा के दो छात्रों के शामिल होने का संदेह है, जिन्हें हिरासत में लिया गया है. सूत्रों की माने तो वसीकुर्रहमान की हत्या भी काफी निर्मम तरीके से हुयी है. घटनास्थल से मांस काटने वाले तीन चाकू बरामद किए गए हैं. ढाका महानगर पुलिस के उपायुक्त मसुदुर रहमान ने कहा कि वसीकुर्रहमान की उम्र 27 साल थी. वह एक ब्लॉगर होने के साथ ही एक गैर सरकारी संस्था के लिए काम करता था. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं. उनका कहना है कि महज 5 सप्ताह में दो ब्लागर्स की हत्या हो जाना गंभीर मामला है.
ब्लॉगर अविजीत रॉय की हत्या
बताते चलें कि 26 फरवरी को ढाका विश्वविद्यालय में ब्लॉगर अविजीत रॉय की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने मुक्तामोना नामक एक ब्लॉग के लेखन की शुरूआत की थी. जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद ही उन पर हमला हो गया. इस हमले में उनकी पत्नी और साथी ब्लॉगर राफीदा अहमद बोन्या गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. पुलिस ने कहा कि अविजीत को मारने की पहले धमकी देने वाले फराबी शफीउर रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन वास्तविक हत्यारे की पहचान अभी तक नहीं हुई है. जिससे पुलिस अभी भी ब्लॉगर अविजीत रॉय के हत्यारों को तलाश रही है.